Modi Mitra: मुस्लिमों को 'मोदी मित्र' बनाएगी BJP, लोकसभा चुनाव से पहले बना ये खास प्लॉन

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी 'मोदी मित्र' अभियान के माध्यम से मुस्लिम समुदाय तक केंद्र सरकार के काम पहुंचाने की कवायद कर रही है, इसके लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सम्मेलन आयोजित होंगे।

BJP Modi Mitra

बीजेपी 'मोदी मित्र' अभियान

BJP ऐसे अल्पसंख्यकों को लुभाने की कोशिश कर रही है जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का काम पसंद है ऐसा साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले करने की कवायद बीजेपी ने शुरू कर दी है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के देवबंद से खास कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। पार्टी देशभर में विभिन्न कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है।

Opposition Meeting से पहले पीएम मोदी को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव, देखें ये Video

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के विशेष अभियान 'मोदी मित्र ' के जरिए मोदी सरकार के काम को मुसलमानों के पास ले जाने की कोशिश कर रही है

और इसके माध्यम से उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, पार्टी मोदी सरकार के नौ सालों की योजनाओं को मुस्लिम समुदाय के बीच ले जाएगी।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मोदी सरकार के टॉप मिनिस्टर पेश करेंगे 9 साल के शासन का 'रिपोर्ट कार्ड'

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'मोदी मित्र'अभियान को लेकर 22 जून को यूपी के देवबंद में सम्मेलन किया वहीं इसके बाद 23 जून को बागपत में सम्मेलन आयोजित करेगी वहीं इसके अलावा 23 जून की शाम को मेरठ और शनिवार 24 जून को गाजियाबाद में प्रोग्राम होगा।

इन लोकसभा क्षेत्रों पर है खास नजर

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपने कार्यक्रम के लिए देशभर में 65 लोकसभा क्षेत्रों का चयन किया है, ये 65 लोकसभा क्षेत्र 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हैं बताया जा रहा है कि यहां अल्पसंख्यक आबादी 30 फीसदी से ज्यादा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited