तो इस बार एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में CM प्रोजेक्ट नहीं करेगी BJP? जानिए क्या है भाजपा की रणनीति

राजस्थान में तो पीएम मोदी सीधे इशारा कर चुके हैं, वहीं मध्य प्रदेश में कई सांसदों और केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतार कर बीजेपी इशारा कर चुकी है कि इस बार सिर्फ शिवराज ही रेस में नहीं होंगे।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम फेस को लेकर बीजेपी दे चुकी है संकेत

कुछ ही महीनों के अदंर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चारों में से एक राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस तो तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है। इन चारों राज्यों में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई कार्यक्रम कर चुके हैं या करने वाले हैं। इन चारों राज्यों में बीजेपी सीएम के नाम का ऐलान नहीं करती दिख रही है।

राजस्थान में तो पीएम मोदी सीधे इशारा कर चुके हैं, वहीं मध्य प्रदेश में कई सांसदों और केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतार कर बीजेपी इशारा कर चुकी है कि इस बार सिर्फ शिवराज ही रेस में नहीं होंगे।

End Of Feed