Dalit community:दलितों और अनुसूचित जाति में पैठ बनाने के बीजेपी चलाएगी बड़ा अभियान, पीएम भी कर सकते संबोधित

बीजेपी की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है

BJP on Dalits Castes: बीजेपी की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है, 2024 में भी पूरी तरह जाति समीकरणों को साधते हुए सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर आगे बढ़ना चाहती है, देश भर के 17 फीसदी दलित समुदाय के वोटर को लेकर बीजेपी खासी संजीदा है और इसी संदर्भ में 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती से 5 मई बुध जयंती तक पार्टी 'घर घर जोड़ो' अभियान शुरू करेगी।

संबंधित खबरें

इस अभियान के जरिए ,सरकारी योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित दलित परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने की योजना है, कहा जा रहा है कि 14 अप्रैल से 5 मई तक देश भर के दलित बस्तियों में बीजेपी नेता प्रवास करेंगे।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी दलित समुदाय को संबोधित कर सकते हैं

संबंधित खबरें
End Of Feed