Exclusive: इन 5 मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरेगी बीजेपी, 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान से जुटाएगी समर्थन

Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा प्रदेशव्यापी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चलाएगी और गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने की मुहिम चलाएगी। इसके तहत पांच मुद्दों पर संपर्क से समर्थन जुटाया जाएगा।

BJP'S Nahi Sahega Rajasthan Campaign

BJP'S Nahi Sahega Rajasthan Campaign

BJP'S Nahi Sahega Rajasthan Campaign: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब छह महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी काफी मुखर अभियानों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के मिशन में जी जान से जुट गई है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों के दौरे लगाकर गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गहलोत सरकार की खामियों को हथियार बनाकर संपर्क से समर्थन जुटाया जा रहा है। भाजपा अपने अभियानों से राजस्थान के हर वर्ग की दुखती नस छूने की कोशिश कर रही है।

इन 5 मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरेगी बीजेपी

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने Times Now Navbharat Digital से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजस्थान की गहलोत सरकार को पेपर लीक वाली सरकार, दंगों वाली सरकार, महाभ्रष्ट सरकार, हिंदू विरोधी सरकार, अपराध बेलगाम वाली सरकार की संज्ञाएं दीं। महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में दो दर्जन पेपर लीक हुए हैं। युवा इतने निराश हैं कि आत्महत्याएं कर रहे हैं। राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पर्चे लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिकंजा कसना पड़ रहा है। गहलोत सरकार में देश का पेपर लीक स्टेट बन चुका है राजस्थान।

प्रदेश भर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चलेगा

महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने जानकारी दी भाजपा प्रदेशव्यापी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चलाएगी और गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने की मुहिम चलाएगी। इसके तहत पांच मुद्दों पर संपर्क से समर्थन जुटाया जाएगा। भाजपा ने इसके लिए अलग अलग नारे भी तैयार किए हैं। इनमें 'कर्ज में किसान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'भ्रष्टाचार खुलेआम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'अपराध बेलगाम, नहीं सहेगा राजस्थान', 'पेपरलीक से युवा परेशान, नहीं सहेगा राजस्थान', 'बहन बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान' जैसे नारे शामिल हैं। इसी अभियान को लेकर भाजपा जयपुर में विधानसभा का घेराव भी करेगी।

दंगों वाली सरकार, अपराध बेलगाम वाली सरकार

महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है और 50 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस सरकार में अपराध बेलगाम हो चुका है, संगठित अपराध, बीच राह गैंगवार और महिला अपराध हद से ज्यादा बढ़ गया है। NCRB रिपोर्ट के अनुसार महिला दुष्कर्म में राजस्थान नंबर -1 है। चार साल में राजस्थान में करीब 7 हजार निर्दोष नागरिकों की हत्याएँ हुईं। जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम ने कृषि कनेक्शन टर्नकी प्रोजेक्ट पर देने के लिए 1600 करोड़ का भ्रष्टाचार किया। इस सरकार में अवैध खनन जमकर हो रहा है, सैकड़ों करोड़ रुपये गहलोत के अफसर खा गये। यहां ऐसा कोई पर्व नहीं होता जब दंगे ना होते हों। यहां रामनवमी पर झंडा लगाने पर केस होते हैं, यहां पीएफआई जैसे संगठन को जुलूस की अनुमति मिल जाती है, हिंदू बस्तियों में मुस्लिम हॉस्टल के लिए जमीन आवंटित की जाती है, सालासर में रामदरबार को बुलडोजर से ढहा दिया गया था। कठमूर में गौशाला पर बुलडोजर चला था। ऐसी सरकार को राजस्थान में रहने का कोई हक नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited