Tiffin Meeting: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अनूठी पहल, शुरू करेगी 'टिफिन मीटिंग', कार्यकर्ता लायेंगे भोजन

Tiffin Meeting in UP इस विचार की जड़ें आरएसएस के शिविरों में हैं, जहां स्वयंसेवकों द्वारा लाया गया भोजन सभी के बीच वितरित किया जाता है।

BJP

भाजपा अब 'टिफिन मीटिंग' शुरू करेगी

तस्वीर साभार : IANS

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा अब 'टिफिन मीटिंग' शुरू करेगी, जहां पार्टी कार्यकर्ता चर्चा के दौरान अपने घरों में बने भोजन को एक स्थान पर लाएंगे।यह विचार पार्टी के राज्य महासचिव (संगठन) धरम पाल सिंह ने दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को सुनते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हर महीने के आखिरी रविवार को टिफिन बैठकें की जा सकती हैं।

जमीनी स्तर पर अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए भाजपा अपनी बूथ स्तरीय समितियों को शामिल कर इस अभियान की शुरुआत करेगी।सिंह ने कहा कि सभी 98 संगठनात्मक जिलों की कार्यसमिति का गठन 5 फरवरी तक किया जाएगा, जबकि 1918 मंडलों में 12 फरवरी तक कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संगठनात्मक कार्य योजना के बारे में विस्तार से प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।उन्होंने कहा, "संरचना को प्रभावी बनाने के लिए काम किया जाना चाहिए। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए मंडलों और बूथों को मजबूत करने की जरूरत है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited