Adampur By Election: आदमपुर में पहली बार लहराया भगवा, बिश्नोई परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनीति में 'भव्य' एंट्री

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भव्य बिश्नोई ने रविवार को आदमपुर विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

Bhavya Bisnoi

आदमपुर में भव्य बिश्नोई की शानदार जीत

Adampur By Elections: हरियाणा (Haryana) की राजनीति में बिश्नोई (Bisnoi) परिवार की तीसरी पीढ़ी की 'भव्य' एंट्री हुई है। आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने15 हजार से अधिक वोटों से शानदार जीत हासिल की है। उनकी इस जीत के साथ ही बीजेपी पहली बार आदमपुर में अपना खाता खोलने में कामयाब हो सकी है।

विदेश से की है पढ़ाईपूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर हिसाल से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन जीत हासिल नहीं सके थे और तीसरे नंबर पर रहे। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से राजनीति विज्ञान में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड से मास्टर्स की डिग्री ली है। बृहस्पतिवार को आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। उपचुनाव में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं की संख्या 1.71 लाख थी।

22 उम्मीदवार थे मैदान मेंकुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई विधानसभा एवं कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में भाजपा में शामिल हो गये थे। इस उपचुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और सभी पुरूष हैं। जिन मुख्य दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे उनमें भाजपा, कांग्रेस , इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) शामिल रही।

कांग्रेस ने इस उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को चुनाव मैदान में उताराथाजबकि इनेलो ने बागी कांग्रेस नेता कुर्दा राम नंबरदार को अपना प्रत्याशी बनाया था। कुलदीप बिश्नोई ने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिवंगत सोनाली फोगाट को हराया था जो भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited