पसमांदाओं को लुभाने की BJP की महत्वाकांक्षी योजना, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख बोले- देश को एक 'पसमांदा पीएम' मिला है

BJP on Pasmandas Muslims:लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मुसलमानों को लुभाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम करेगी।

प्रतीकात्मक फोटो

Pasmanda Sneh Samman Yatra By BJP: 27 जुलाई को भारत के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की पुण्य तिथि पर, भाजपा (BJP) पसमांदाओं (Pasmanda) तक पहुंचने के लिए कई राज्यों को छूने वाली लगभग ढाई महीने की यात्रा शुरू करेगी। पार्टी ने इसे पसमांदा स्नेह सम्मान यात्रा ( Pasmanda Sneh Samman Yatra) का नाम दिया है।
इसकी शुरुआत बीजेपी मुख्यालय से होगी जहां सर्व आस्था प्रार्थना की जाएगी, फिर यात्रा तुर्कमान गेट स्थित सिकंदर बख्त की मजार तक जाएगी।
1 अगस्त को यात्रा दिल्ली में होगी और सात चरणों में पूरी होगी, ये चरण विभिन्न राज्यों को कवर करेंगे-
End of Article
    Pragya Kaushika author

    Pragya Kaushika, News Editor with Times Now, reports on the BJP and RSS. She has covered politics an...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed