पसमांदाओं को लुभाने की BJP की महत्वाकांक्षी योजना, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख बोले- देश को एक 'पसमांदा पीएम' मिला है
BJP on Pasmandas Muslims:लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मुसलमानों को लुभाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम करेगी।
प्रतीकात्मक फोटो
Pasmanda Sneh Samman Yatra By BJP: 27 जुलाई को भारत के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की पुण्य तिथि पर, भाजपा (BJP) पसमांदाओं (Pasmanda) तक पहुंचने के लिए कई राज्यों को छूने वाली लगभग ढाई महीने की यात्रा शुरू करेगी। पार्टी ने इसे पसमांदा स्नेह सम्मान यात्रा ( Pasmanda Sneh Samman Yatra) का नाम दिया है।
इसकी शुरुआत बीजेपी मुख्यालय से होगी जहां सर्व आस्था प्रार्थना की जाएगी, फिर यात्रा तुर्कमान गेट स्थित सिकंदर बख्त की मजार तक जाएगी।
1 अगस्त को यात्रा दिल्ली में होगी और सात चरणों में पूरी होगी, ये चरण विभिन्न राज्यों को कवर करेंगे-
पहले चरण में यात्रा यूपी में
दूसरे चरण में बिहार में होगी
तीसरा चरण पश्चिम बंगाल को कवर करेगा
चौथा झारखंड में होगा
पांचवें चरण में महाराष्ट्र और तेलंगाना
छठे चरण में औरंगाबाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
सातवें चरण में यात्रा राजस्थान और हरियाणा को कवर करेगी
यात्रा 15 अक्टूबर को मेवात में समाप्त होगी जो भारत के पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है। 'टाइम्स नाउ' (Times Now) से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि देश को एक पसमांदा पीएम मिला क्योंकि वह ओबीसी समुदाय से आते हैं।
'हमारे पास ओबीसी समुदाय से एक प्रधानमंत्री है'
उन्होंने कहा, 'हमारे पास ओबीसी समुदाय से एक प्रधानमंत्री है और यह वरदान है क्योंकि वह वंचितों की परवाह करते हैं, हमारे लिए यह स्वर्णिम काल है हमें एक पसमांदा (OBC) प्रधानमंत्री मिला है।' यात्रा का विषय सम्मान से उत्थान की ओर (Samman se Utthaan ki Aur) है और यह पसमांदा समुदाय को पीएम के साथ जोड़ने के लिए फिर से जागृत कर रहा है।
'हम पसमांदा नेताओं और बस्तियों से संपर्क करेंगे'
सिद्दीकी ने कहा, 'दिल्ली से यूपी, उत्तराखंड, यूपी से बिहार, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना से एमपी, राजस्थान से लेकर हरियाणा के मेवात तक। हम पसमांदा नेताओं और बस्तियों से संपर्क करेंगे और मोदी मित्रों (Modi mitrs) से मिलेंगे।'
"हम निश्चित रूप से यूसीसी के बारे में बोलेंगे"
उनसे पूछा गया कि क्या वह पसमांदा बस्तियों के बीच यूसीसी (UCC) पर भी चर्चा करेंगे तो जवाब आया, 'हम निश्चित रूप से यूसीसी के बारे में बोलेंगे। जो लोग सत्ता के भूखे हैं और सत्ता का दुरुपयोग करते हैं वे सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने CAA पर मुसलमानों को भड़काया और असफल रहे। मुसलमानों को एहसास हुआ कि कोई उन्हें पाकिस्तान नहीं भेज रहा है। इसी तरह, उन्होंने सोचा कि वे उन्हें यूसीसी पर भड़काएंगे लेकिन मुसलमान अब शिक्षित हैं।' उन्होंने कहा कि "हम उनसे यूसीसी पर सुझाव देने के लिए कहेंगे। वे सुझाव देने के बजाय लोगों को क्यों भड़का रहे हैं?"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pragya Kaushika, News Editor with Times Now, reports on the BJP and RSS. She has covered politics an...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited