Shah In Bihar: ‘नीतीश के लिए BJP के दरबाजे बंद' बोले अमित शाह, कहा- 40 की 40 सीटें दीजिए, दंगा करने वालों को लटका देंगे उल्टा-Video

Amit Shah in Navada Bihar: अमित शाह ने बिहार की जनता से अपील की कि '2024 के चुनावों में पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत दें और राज्य चुनावों में भाजपा सरकार का चुनाव करें फिर देखिए दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा'

amit shah in bihar rally

बिहार के दौरे पर अमित शाह

मुख्य बातें
  1. अमित शाह बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर जाएगी
  2. शाह ने कहा-अब नीतीश बाबू को वापस न लिया जाए यही जनता का मन है
  3. शाह बोले- भाजपा के दरवाजे उनके (जेडीयू) के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं

Amit Shah In Navada Bihar Rally: सोमवार को बिहार के दौरे पर गए अमित शाह ने जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन वाली सरकार पर जबरदस्त हमला किया नवादा में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'जनता के बीच जाएंगे और महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे' उन्होंने कहा कि, 'नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने से रहे क्योंकि देश की जनता ने तय किया है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, अब नीतीश बाबू को वापस न लिया जाए यही जनता का मन है'

'लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं'

अमित शाह ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल हो। यहां राज्य सरकार से बात करने का कोई मतलब नहीं है, जब मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह (जदयू अध्यक्ष) नाराज हो गए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के कारण वहां लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, मैं अपनी अगली यात्रा के दौरान सासाराम जरूर आऊंगा।

' हम 'महागठबंधन' सरकार को उखाड़ फेंकेंगे'

अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि जिस सरकार के पास जंगलराज के लालू प्रसाद यादव की पार्टी है, क्या वह सरकार बिहार में शांति ला सकती है? सत्ता की भूख में लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठे नीतीश कुमार, हम 'महागठबंधन' सरकार को उखाड़ फेंकेंगे, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री) प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि सभी 40 (लोकसभा) सीटों पर मोदीजी का कमल खिलेगा।

'2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर जाएगी'

शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस, जदयू, राजद, ममता (टीएमसी), डीएमके राम मंदिर का विरोध करती थीं। एक सुबह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया और इसका निर्माण शुरू हो गया है, उन्होंने बिहार में जदयू-राजद गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर जाएगी और भाजपा सरकार बनाएगी। अगर किसी को कोई संदेह है कि बीजेपी चुनाव परिणाम के बाद जेडीयू को वापस एनडीए में ले जाएगी, तो मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा के दरवाजे उनके (जेडीयू) के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited