Shah In Bihar: ‘नीतीश के लिए BJP के दरबाजे बंद' बोले अमित शाह, कहा- 40 की 40 सीटें दीजिए, दंगा करने वालों को लटका देंगे उल्टा-Video

Amit Shah in Navada Bihar: अमित शाह ने बिहार की जनता से अपील की कि '2024 के चुनावों में पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत दें और राज्य चुनावों में भाजपा सरकार का चुनाव करें फिर देखिए दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा'

बिहार के दौरे पर अमित शाह

मुख्य बातें
  1. अमित शाह बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर जाएगी
  2. शाह ने कहा-अब नीतीश बाबू को वापस न लिया जाए यही जनता का मन है
  3. शाह बोले- भाजपा के दरवाजे उनके (जेडीयू) के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं

Amit Shah In Navada Bihar Rally: सोमवार को बिहार के दौरे पर गए अमित शाह ने जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन वाली सरकार पर जबरदस्त हमला किया नवादा में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'जनता के बीच जाएंगे और महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे' उन्होंने कहा कि, 'नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने से रहे क्योंकि देश की जनता ने तय किया है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, अब नीतीश बाबू को वापस न लिया जाए यही जनता का मन है'

संबंधित खबरें

'लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं'

संबंधित खबरें

अमित शाह ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल हो। यहां राज्य सरकार से बात करने का कोई मतलब नहीं है, जब मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह (जदयू अध्यक्ष) नाराज हो गए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के कारण वहां लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, मैं अपनी अगली यात्रा के दौरान सासाराम जरूर आऊंगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed