महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत, 7 घायल

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जवाहर नगर भंडारा में धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है। धमाका जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे।

Bhandara blast

भंडारा में बड़ा धमाका (PTI Grab)

Blast at Ordnance Factory in Bhandara: महाराष्ट्र में आज सुबह भंडारा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 7 घायल हुए हैं। इस बड़े धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। यहां चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है। शुरुआत में पुलिस ने बताया कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है। धमाके में छत गिर जाने से कई कर्मचारी अंदर फंस गए जिससे कई मौतों की आशंका जताई गई थी।

एक की मौत, तीन बचाए गए

भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जवाहर नगर भंडारा में हुए हादसे के बाद दमकल और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है, फिलहाल बचाव कार्य जारी है। धमाके में एक छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोगों के होने की सूचना है।

संजय कोलटे ने कहा कि परिसर में सुबह करीब साढ़े दस बजे विस्फोट हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय आपदा टीमें घटनास्थल पर हैं। उन्होंने बताया कि धमाका जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में हुआ। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई।

गडकरी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, इस घटना पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं। नितिन गडकरी ने भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके में जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

सीएम फडणवीस ने जताया दुख

भंडारा स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, 'ऐसी खबरें हैं कि भंडारा जिले की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूर फंस गए हैं। अब तक मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दुर्भाग्यवश एक मजदूर की मौत हो गई है। पांच मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ बचाव कार्यों में शामिल है। चिकित्सा सहायता के लिए टीमों को भी तैयार रखा गया है। मैं जान गंवाने वाले व्यक्ति को श्रद्धांजलि देता हूं।

वहीं, भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने सीधा केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की विफलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited