महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत, 7 घायल

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जवाहर नगर भंडारा में धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है। धमाका जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे।

भंडारा में बड़ा धमाका (PTI Grab)

Blast at Ordnance Factory in Bhandara: महाराष्ट्र में आज सुबह भंडारा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 7 घायल हुए हैं। इस बड़े धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। यहां चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है। शुरुआत में पुलिस ने बताया कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है। धमाके में छत गिर जाने से कई कर्मचारी अंदर फंस गए जिससे कई मौतों की आशंका जताई गई थी।

एक की मौत, तीन बचाए गए

भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जवाहर नगर भंडारा में हुए हादसे के बाद दमकल और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है, फिलहाल बचाव कार्य जारी है। धमाके में एक छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोगों के होने की सूचना है।

संजय कोलटे ने कहा कि परिसर में सुबह करीब साढ़े दस बजे विस्फोट हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय आपदा टीमें घटनास्थल पर हैं। उन्होंने बताया कि धमाका जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में हुआ। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई।

End Of Feed