West Bengal: कांचरापाड़ा में प्राथमिक विद्यालय के पास विस्फोट, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल; अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर मौजूद
West Bengal: पश्चिम बंगाल के कांचरापाड़ा में गांधी प्राइमरी स्कूल के पास रविवार को बदमाशों द्वारा फेंके गये देशी बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांचरापाड़ा में वार्ड नंबर 7 में हुआ विस्फोट
West Bengal: पश्चिम बंगाल के कांचरापाड़ा में वार्ड नंबर 7 के सुबोध रॉय सारणी इलाके में गांधी प्राइमरी स्कूल के पास रविवार को कथित तौर पर बदमाशों द्वारा फेंका गया देशी बम फट गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। विस्फोट से प्रभावित लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने और घटना की जांच करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल और अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
West Bengal
घटना पर हैरानी जताते हुए वार्ड नंबर 7 की पार्षद सर्मिष्ठा मजूमदार ने घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, जब धमाके की आवाज सुनी गई तो मैं डॉक्टर के पास गई थी... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... कारण अभी तक पता नहीं चला है... दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited