LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Corona Crisis: दिल्ली में 26 मई से शुरू होगा 'ड्राइव थ्रू' वैक्सीनेशन सेंटर, सीएम करेंगे उद्घाटन

Corona Crisis: भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू होता दिख रहा है। पिछले कई दिनों से संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है। हालांकि, इस महामारी से होने वाली मौतें चिंता का कारण हैं। गत रविवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमण के नए आंकड़े ढाई लाख से कम आए। कोरोना की टेस्टिंग भी बड़े पैमाने पर की जा रही है। लगातार छठवें दिन देश में कोरोना के 20 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए।

Coronavirus
कोरोना वायरस

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। रविवार को फिर से मौत के आंकड़े में तेजी दर्ज की गई। पिछले चौबीस घंटे में 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान  4,454 नई मौते हुई हैं। मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं राजधानी दिल्ली  में कोरोना के संक्रमण के नए मामलों में भारी कमी आई है। गत रविवार को दिल्ली में करीब 1600 नए केस मिले। अगर आगे ऐसा भी जारी रहा तो लॉकडाउन में सिलसिलेवार ढंग से छूट दी जा सकती है। केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली में यह लॉकडाउन 31 मई की सुबह तक लागू रहेगा। रविवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना महामारी से 189 लोगों की मौत हुई।   

May 24, 2021  |  11:16 PM (IST)
यहां टीका सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा

दिल्ली में अपने वाहन में बैठे-बैठे ही टीके की खुराक प्राप्त करने की सुविधा देने वाला पहला केंद्र द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 26 मई से शुरू होगा। इस 'ड्राइव थ्रू' टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। आकाश हेल्थकेयर ने केंद्र में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी है।टीका सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलाधिकारी द्वारा की गई पहल है।

May 24, 2021  |  08:59 PM (IST)
मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपने घर में पृथकवास में थे
भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जो कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद अपने घर में पृथकवास में थे। उनके बेटे और शीर्ष गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। 91 साल के मिल्खा सिंह को बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद वह चंडीगढ़ में अपने घर में पृथकवास में थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मिल्खा की हालत स्थिर है।
May 24, 2021  |  07:33 PM (IST)
केरल राज्य में कोरोना से अबतक 7554 की गई जान
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,821 नए मामले सामने आए हैं और 196 लोगों की मौत हो गई है। 36,039 लोग इस दौरान स्वस्थ भी हुए हैं। केरल में रविवार को कोविड-19 के 25,820 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23,17,911 हो गयी थी,वहीं, उपचार करा रहे 37,316 और लोगों के ठीक हो जाने से अब तक 20,62,635 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,77,598 है।मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 3943, एर्नाकुलम में 2771 और पालक्कड़ में 1805 नए मामले आए।राज्य में अब तक 1,87,94,256 नमूनों की जांच की जा चुकी है, संक्रमण दर 22.81 प्रतिशत है
May 24, 2021  |  06:08 PM (IST)
2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। 3 मई के समय देश में 17.13 फीसदी सक्रिय मामलों की संख्या थी अब यह घटकर 10.17 फीसदी रह गई है, पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है।

May 24, 2021  |  04:25 PM (IST)
दिल्ली में कुल मामलों की तादाद 14,18,418

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1550 नए मामले सामने आए हैं और 207 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 4375 लोग स्वस्थ भी हुए अब दिल्ली में कुल मामले 14,18,418 कुल रिकवरी 13,70,431 और कुल एक्टिव केसों की संख्या 25,578 हो गए हैं वहीं कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में अभी तक 23,409 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है वहीं  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि फाइजर और मॉडर्ना ने कोरोना वायरस के टीके सीधे दिल्ली सरकार को बेचने से मना कर दिया है और इन कंपनियों ने कहा है कि वे केवल केंद्र से बात करेंगी।

May 24, 2021  |  03:00 PM (IST)
दिल्ली में 18-44 साल आयुवर्ग के लिए सभी 400 जगहों पर टीकाकरण रोका गया: सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि फाइजर और मॉडर्ना ने कोरोना वायरस के टीके सीधे दिल्ली सरकार को बेचने से मना कर दिया है और इन कंपनियों ने कहा है कि वे केवल केंद्र से बात करेंगी। सिसोदिया ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि दिल्ली में टीके खत्म होने के बाद 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए सभी 400 टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है, वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों के लिए कोवैक्सिन के केंद्रों को भी टीकों की कमी के कारण बंद कर दिया गया है।

May 24, 2021  |  02:21 PM (IST)
बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन


कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार में लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक ट्वीट में कहा कि लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

May 24, 2021  |  01:14 PM (IST)
यूपी में 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 3,26,000 से अधिक टेस्ट

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, '30 अप्रैल को सक्रिय मामले 3,10,000 तक पहुंचे थे जो अब घटकर 76,000 रह गए हैं। 24 अप्रैल को 38,000 से अधिक एक दिन में सबसे अधिक मामले आए थे जो अब 3,900 तक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 3,26,000 से अधिक टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी 17% के लगभग पहुंच गई थी जो अब घटकर 2% के आसपास आ गई है।'

May 24, 2021  |  12:39 PM (IST)
कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 से मरने वाले लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए समान नीति की मांग वाली याचिका पर केन्द्र से जवाब मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों के पंजीकरण के मुद्दे पर केन्द्र, राज्यों के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि योजनाओं का फायदा प्रवासियों सहित सभी लाभार्थियों तक पहुंचे और इस प्रक्रिया की निगरानी की जाए। कोर्ट ने कहा कि कहा कि योजनाओं के लाभ प्रवासी मजदूरों को उनकी पहचान किए जाने तथा उनके पंजीकरण के बाद ही मिल सकते हैं।

May 24, 2021  |  11:28 AM (IST)
बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले
आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस(ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात में 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं। देश के 16 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज़्यादा है, ये राज्य हैं- कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पुडुचेरी, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम और लक्षद्वीप: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन
May 24, 2021  |  10:30 AM (IST)
कठुआ ज़िले की पंचायतों में 5 बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर कठुआ ज़िले की पंचायतों में 5 बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं और कई जगह सेंटर बनकर तैयार भी हो चुके हैं। कठुआ ज़िले के उपायुक्त राहुल यादव ने कहा, 'करीब 50 पंचायतों में कोविड केयर सेंटर बन चुके हैं और हमारी कोशिश है कि अगले 2-3 दिन में सभी पंचायतों में कोवि​ड केयर सेंटर बन जाएं। इसके लिए सभी पंचायतों को एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं।' 

May 24, 2021  |  09:53 AM (IST)
मौत के आंकड़े में फिर तेजी

भारत में  में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 2,22,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है। इस दौरान 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है।  इस अवधि के दौरान 3,02,544 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,37,28,011 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,60,51,962 हुआ।

May 24, 2021  |  09:53 AM (IST)
हरियाणा में ब्लैक फंगस के अभी तक 421 मामले


हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के कुल मामले रविवार को बढ़कर 421 हो गए जिसमें से सबसे अधिक 149 मरीज गुरुग्राम से सामने आये हैं। विज ने कहा कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी के 12,000 इंजेक्शन की मांग केंद्र सरकार से की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मरीजों के इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की 1,250 शीशियां उपलब्ध हैं।
 

May 24, 2021  |  09:52 AM (IST)
बच्चों के लिए जून में अपने टीका परीक्षण कर सकता है भारत बायोटेक


भारत बायोटेक जून से बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन पर परीक्षण शुरू कर सकता है। कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी हेड डॉ राचेस एला ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी को तीसरी या चौथी तिमाही के अंत तक कोवैक्सिन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

May 24, 2021  |  09:52 AM (IST)
बिहार के स्वास्थ्य केंद्र में पाली जा रहीं गायें


बिहार के मधुबनी जिले में खजौली के सुक्की गांव स्थित सरकार स्वास्थ्य केंद्र का इस्तेमाल गायों को पालने किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल में यहां कोई डॉक्टर या नर्स नहीं आया है। लोग इलाज के लिए खजौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं।