बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसा, नाव में सवार 12 से ज्यादा स्कूली बच्चे नदी में डूबे

Boat Capsizes In Muzaffarpur : बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में वे नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी नाव पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। गोताखारों की टीम नदी में लापता बच्चों की तलाश कर रही है।

बागमती नदी में नाव पलटी।

Boat Capsizes In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसा हुआ है। यहां नाव में सवार करीब 12 से ज्यादा स्कूली बच्चे बागमती नदी में डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में वे नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी नाव पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। गोताखारों की टीम नदी में लापता बच्चों की तलाश कर रही है। बाढ़ की वजह से नदी उफनाई हुई है इसलिए बचाव कार्य चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि नाव में करीब 30 बच्चे सवार थे

मौके पर पहुंचा प्रशासन, बचाव कार्य जारी

खबर है कि बाकी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन 12 बच्चे अभी भी लापता हैं। कई इलाकों में बारिश की वजह से बागमती नदी उफान पर है और तेज धार के साथ बह रही है। सवाल है कि एक नाव पर 30 बच्चों को क्यों ले जा रहा था? जिले के एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे हैं। नदी में बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर का कटरा इलाका बागमती नदी के किनारे बसा हुआ है।

परिजन भागते हुए नदी के पास पहुंचे

जिले के एक आला अफसर ने बताया कि गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर कार्रवाई में जुट गई है। बागमती नदी में यह हादसा हुआ है। नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। जिन घरों से स्कूल जाने के लिए बच्चे निकले थे उनके परिजन भागते हुए नदी के पास पहुंचे।
End Of Feed