Jammu Kashmir VDG:जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में ग्राम रक्षा गार्ड का शव मिला, पुलिस कर रही जांच

J&K Village Defence Guard Dead Body: उधमपुर जिले में एक ग्राम रक्षा गार्ड का शव मिला है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

प्रतीकात्मकक फोटो

Jammu Kashmir Village Defence Guard Dead Body: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक ग्राम रक्षा गार्ड (village defence guard) का शव बरामद किया गया है और उसके शरीर पर गोली मारने के निशान मिले हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से ग्राम रक्षा गार्ड की राइफल भी बरामद की गयी है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वीडीजी सदस्य अशोक कुमार का शव चैपर के ऊपरी इलाके में मिला। उनके शव पर गोली के निशान थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने खुद को गोली मारी या किसी और ने उन्हें गोली मारी।'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर अशोक कुमार की राइफल भी बरामद की गई।

End Of Feed