सैफ अली खान पर 6 बार धारदार हथियार से वार, नौकरानी पर शक की सुई, फारेंसिक टीम खंगाल रही सबूत
Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान पर चाकू जैसी धारदार वस्तुओं के छह घाव हैं, जिनमें से दो घाव गहरे हैं और एक रीढ़ के पास है।
सैफ अली खान
- जहांगीर के कमरे में घुसा था चोर।
- सैफ अली खान पर 6 बार चाकू जैसी चीज से हमला।
- दो घाव बेहद गहरे हैं।
Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और बांद्रा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
नौकरानी पर अटकी शक का सुई
बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सैफ अली खान का आवास 'सतगुरु शरण' अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर इमारत के अंदर कैसे दाखिल हुआ और सबसे बड़ी बात की सैफ अली खान के घर के भीतर कैसे पहुंचा? क्या किसी अंदरूनी व्यक्ति ने उसे अंदर जाने में मदद की थी... जांच जारी है।
इस मामले में पुलिस को नौकरानी के किरदार पर शक है। पुलिस स्टाफ के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को नौकरानी के रोल पर शक है और पुलिस नौकरानी का बयान दर्ज करेगी।
जहांगीर के कमरे में घुसा था चोर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे के रात दो बजे एक व्यक्ति घुस आया। उनकी नौकरानी अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ा लिया तो वह चिल्लाने लगी। जब अभिनेता आगे आए तो उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान चोटिल हो गए और उनकी नौकरानी भी घायल हो गई।
कैसे हैं सैफ अली खान?
लीलावती अस्पताल ने सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी साझा की। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान पर चाकू जैसी धारदार वस्तुओं के छह घाव हैं, जिनमें से दो घाव गहरे हैं और एक रीढ़ के पास है। रीढ़ के पास एक विदेश वस्तु का छोटा सा टुकड़ा पाया गया है।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान की अस्पताल में सर्जरी चल रही है। बकौल डॉ. उत्तमानी, मौजूदा समय में सैफ अली खान की सर्जरी डॉ. नितिन डांगे, कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन, डॉ. लीना जैन, कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन, डॉ. निशा गांधी, कंसल्टेंट एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, डॉ. कविता श्रीनिवास, इंटेंसिविस्ट, डॉ. मनोज देशमुख कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट के मार्गदर्शन में हो रही है।
फारेंसिक टीम खंगाल रही सबूत
सैफ अली खान के आवाल पर क्राइम ब्रांच और फारेंसिक की टीम मौजूद है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
सैफ अली खान जब बांद्रा स्थित अपने आवास में बुधवार को चैन की नींद ले रहे थे तभी अचानक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर की टीम ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट आई है जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल
ISRO SpaDeX Mission: स्पैडेक्स मिशन ने सफलापूर्वक की डॉकिंग, ऐसा करने वाला भारत बना चौथा देश
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में मौसम का डबल अटैक, ठंड के बीच बारिश से बढ़ी शीतलहर; जानें अपने राज्य का हाल
16 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल, गाजा संघर्ष विराम समझौता रविवार से होगा लागू, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें चल रहीं लेट
Pannun News: पैनल ने पन्नू हत्या की साजिश के आरोप के महीनों बाद 'व्यक्ति' के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited