सैफ अली खान पर 6 बार धारदार हथियार से वार, नौकरानी पर शक की सुई, फारेंसिक टीम खंगाल रही सबूत

Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान पर चाकू जैसी धारदार वस्तुओं के छह घाव हैं, जिनमें से दो घाव गहरे हैं और एक रीढ़ के पास है।

सैफ अली खान

मुख्य बातें
  • जहांगीर के कमरे में घुसा था चोर।
  • सैफ अली खान पर 6 बार चाकू जैसी चीज से हमला।
  • दो घाव बेहद गहरे हैं।


Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और बांद्रा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

नौकरानी पर अटकी शक का सुई

बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सैफ अली खान का आवास 'सतगुरु शरण' अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर इमारत के अंदर कैसे दाखिल हुआ और सबसे बड़ी बात की सैफ अली खान के घर के भीतर कैसे पहुंचा? क्या किसी अंदरूनी व्यक्ति ने उसे अंदर जाने में मदद की थी... जांच जारी है।

इस मामले में पुलिस को नौकरानी के किरदार पर शक है। पुलिस स्टाफ के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को नौकरानी के रोल पर शक है और पुलिस नौकरानी का बयान दर्ज करेगी।

End Of Feed