Mahakal Baba के दर पर एक्ट्रेस Sara Ali Khan:गर्भ गृह में जा चढ़ाया जल, लोग लगे पूछने- यह पब्लिसिटी स्टंट या घर वापसी?

Sara Ali Khan at Mahakal Temple: भगवान शंकर के भारत में 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में एक महाकालेश्वर धाम भी है, जो कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में है। अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्म की रिलीज से पहले वहां माथा टेकने पहुंचीं। वह इस दौरान बाबा की भक्ति में डूबी नजर आईं और उन्होंने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया।

Sara Ali Khan at Mahakal Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। नंदी हॉल से पहले उन्होंने बाबा को प्रणाम किया और फिर गर्भ गृह में जा विधिवत पूजा कर महाकालेश्वर शिवलिंग पर जल चढ़ाया। गुलाबी रंग की ड्रेस में सारा ने इस दौरान अपने सिर को चुन्नी से ढंक रखा और उनके माथे पर टीका-चंदन भी लगा हुआ था। हालांकि, सोशल पर जैसे ही बाबा की पूजा-अर्चना से जुड़े उनके फोटो और वीडियो सामने आए तो एक धड़ा इस पर बुरी तरह बिफर गया। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर कुछ लोग तो इसे मुद्दा बनाने की कोशिश करने लगे। वहीं, कई ने उनके सामने कड़े सवाल दागे और पूछ लिया कि यह आगामी फिल्म के लिए पब्लिसिटी स्टंट है या फिर एक्ट्रेस की "घर वापसी"?

@rohithverse के हैंडल से पूछा गया, "क्या वह हिंद धर्म में लौट आई हैं? अगर नहीं तो फिर उन्हें वहां जाने की अनुमति कैसे मिल गई?" @phoenix_four ने कहा कि यह शिर्क है। महादेव इसके लिए माफ नहीं करेंगे। @blossom_abi ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि आखिरकार उन्हें अंदर जाने क्यों दिया गया?

सारा ने हाल ही में शिव भक्ति से जुड़ा यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

@bipin_naithani ने कहा, "आज फिर कुछ लोगों को मिर्ची लगने वाली है।" @go_tiya_ नाम के यूजर ने इसे "घर वापसी" करार दिया, जबकि @patna221 ने दावा किया कि सनातन ही सत्य है। @saraf_monu ने पूछा कि यह गैर-हिंदुओं को अंदर जाने ही क्यों देते हैं? @KumarNadig ने भी सवाल दागा कि क्या यह उनकी आने वाली फिल्म के लिए पब्लिसिटी स्टंट है?

End Of Feed