बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे, दिखी बढ़िया बॉंडिंग-Video

Salman Khan Meets Bengal CM Mamata Banerjee: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान शनिवार की शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

सलमान खान शनिवार की शाम को ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे

बॉलीवुड के भाईजान के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान पश्चिम बंगाल पहुंचे है, उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की है, खास बात ये कि सलमान खान को धमकी के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे।सलमान खान ने ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात की।

सलमान खान शाम मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे, इस दौरान सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक सड़कों पर जमा हो गए, बताते हैं कि सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया वहीं सलमान खान और ममता बनर्जी ने उपस्थित लोगों का अभिवादन भी किया, लोग अपने पसंदीदा एक्टर को अपने बीच पाकर खासे खुश नजर आए।

बताते हैं कि सलमान ने ममता बनर्जी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की औार वो करीब आधे घंटे तक ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर रहे, अभिनेता देर शाम को आयोजित होने वाले ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए शहर में हैं गौर हो कि सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं वहीं सलमान को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

End Of Feed