Republic Day 2025: जम्मू के गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर बम की धमकी, निकली अफवाह

Bomb threat at Republic Day celebrations: जम्मू में अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो

Bomb threat at Republic Day celebrations: जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले बम की धमकी मिलने के बाद मुख्य समारोह स्थल पर गहन तलाशी ली गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने हालांकि बताया कि शनिवार देर रात ई-मेल के जरिए मिली धमकी अफवाह साबित हुई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा केंद्र शासित प्रदेश में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह स्थल एमए स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 'मार्च पास्ट' की सलामी ली।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल शनिवार रात को उच्च शिक्षा सचिव और उच्च शिक्षा निदेशक सहित विभिन्न विभागों के आधिकारिक ई-मेल खातों पर 'डिसे लिश' नाम उपयोगकर्ता के खाते से भेजा गया था।

End Of Feed