दिल्ली के कई अस्पतालों को मिला बम की धमकी वाला ईमेल, चलाया गया तलाशी अभियान

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बारे में फोन पर सूचना प्राप्त हुई।

अस्पतालों को बम की धमकी

Delhi Hospitals Bomb Threat News: दिल्ली के कई अस्पतालों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। धमकी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल और हेडगेवार अस्पताल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है और इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दिल्ली के चार अस्पतालों को मंगलवार की सुबह ईमेल के जरिये, बम से उड़ाने की धमकी दी गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बारे में फोन पर सूचना प्राप्त हुई।

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें मंगलवार को चार अस्पतालों से बम की धमकी वाली चार कॉल मिली हैं। अग्निशमन विभाग को सुबह 10:45 बजे अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल, सुबह 10:55 बजे डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से, सुबह 11:01 बजे फर्श बाजार के हेडगेवार अस्पताल से और 11:12 बजे जीटीबी अस्पताल से कॉल आई। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद अस्पतालों के लिए टीमें रवाना की गईं।

धमकी के बाद तुरंत कई अस्पतालों को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस का सर्च ऑपरेशन किया। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस सभी मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर भारत नगर थाना अध्यक्ष समेत जिले के आला अफसर मौजूद रहे।

End Of Feed