Bomb Threat In India: ये हो क्या रहा है! 2 महीने में 200 घटनाएं, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं क्रैक करने की कोशिश

Bomb Threat In India: भारत में पिछले कुछ समय से बम की धमकी वाली घटनाओं की संख्या बढ़ी हैं, सुरक्षा एजेंसियां इसे निपटने के हर संभव प्रयास कर रही हैं।

भारत में बम धमकियों के मामले बढ़ रहे हैं

Bomb Threat In India: पिछले दो महीनों में प्रॉक्सी डोमेन सर्वर और VPN का उपयोग करके ईमेल के ज़रिए बम धमकियाँ भेजे जाने की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें 200 से ज़्यादा ऐसे धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जो पुलिस विभाग, होटल, अस्पताल, कॉलेज, हवाई अड्डे और स्कूलों सहित कई तरह के संस्थानों को प्रभावित कर रहे हैं।

दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों को खास तौर पर निशाना बनाया गया है, जो इन धमकियों की व्यापक प्रकृति को दर्शाता है।

इसकी शुरुआत कैसे हुई (How It Started)?

इस साल 1 मई को सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के 120 से ज़्यादा स्कूलों को बम धमकियां भेजी गईं। उल्लेखनीय रूप से, प्रेषकों ने एक रूसी डोमेन सेवा प्रदाता, @mail.ru का उपयोग किया तथा ईमेल में जिहाद का अप्रत्यक्ष संदर्भ था।

End Of Feed