चीन के ग्वांगझू में उतरा ईरान का यात्री विमान, बम होने की खबर पर दिल्ली में नहीं मिली थी लैंडिंग की इजाजत

‘Bomb threat’ onboard Iranian passenger jet : रिपोर्टों के मुताबिक जोधपुर एवं पंजाब एयरबेस से दो सुखोई फाइटर प्लेन इस विमान के पीछे लगाए गए। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां इस विमान पर नजर बनाए हुए हैं। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि इस विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई।

passengre plane

चीन जा रहा था ईरान का यात्री विमान। -प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • ईरान का एक यात्री विमान भारतीय वायु क्षेत्र से होकर चीन जा रहा था
  • विमान जब भारतीय वायु क्षेत्र में था तो उसमें बम होने की खबर मिली
  • इस सूचना पर आईएएफ ने अपने फाइटर जेट्स इस विमान के पीछे लगाए

‘Bomb threat’ onboard Iranian passenger jet : ईरान का यात्री विमान चीन के शहर ग्वांगझू में लैंड कर गया है। ईरान के महान एयर फ्लाइट का यह विमान चीन के शहर ग्वांगझू जा रहाथा। सोमवार को यह विमान जब भारतीय वायु क्षेत्र में था तो इसमें बम होने की खबर मिली। दिल्ली में इसे उतरने की इजाजत नहीं मिलने पर यह चीन की तरफ रवाना हो गया। विमान में बम होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आपात स्थिति को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने पंजाब एवं जोधपुर एयरबेस से अपने दो सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू जहाजों को इस विमान के पीछे लगाया।

विमान को दिल्ली उतरने की अनुमति नहीं मिली

एटीसी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह विमान तेहरान से चीन के शहर ग्वांगझू जा रहा था। विमान जब भारतीय वायु क्षेत्र में था उसमें बम होने की सूचना मिली। इस सूचना पर ईरानी विमान के पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क किया। पायलट ने विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मांगी। इस पर दिल्ली एटीसी ने कहा कि उसे जयपुर जाना होगा लेकिन विमान के पायलट ने जयपुर जाने से इंकार करते हुए भारतीय वायु क्षेत्र को छोड़ दिया।

सुखोई-30 एमकेआई जेट्स ने घेरा

एजेंसी के मुताबिक ईरान का यह विमान चीन की तरफ बढ़ गया। इस बात की जानकारी जांच एजेंसियों को दी गई। यह जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। वायु सेना ने पंजाब एवं जोधपुर एयरबेस से अपने सुखोई-30 एमकेआई जेट्स को ईरान के इस यात्री विमान के पीछे लगाया। विमान में धमकी किस तरह की थी, इसके बारे में अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, बाद में इस विमान को चीन की तरफ उड़ान भरने की इजाजत दी गई।

भारतीय वायु क्षेत्र से बाहर गया विमान

भारतीय वायु सेना ने कहा है कि ईरान के महान एयर फ्लाइट के जिस यात्री विमान में बम होने की खबर आई थी, वह प्लेन अब भारतीय वायु क्षेत्र से बाहर चला गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited