चीन के ग्वांगझू में उतरा ईरान का यात्री विमान, बम होने की खबर पर दिल्ली में नहीं मिली थी लैंडिंग की इजाजत

‘Bomb threat’ onboard Iranian passenger jet : रिपोर्टों के मुताबिक जोधपुर एवं पंजाब एयरबेस से दो सुखोई फाइटर प्लेन इस विमान के पीछे लगाए गए। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां इस विमान पर नजर बनाए हुए हैं। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि इस विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई।

चीन जा रहा था ईरान का यात्री विमान। -प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • ईरान का एक यात्री विमान भारतीय वायु क्षेत्र से होकर चीन जा रहा था
  • विमान जब भारतीय वायु क्षेत्र में था तो उसमें बम होने की खबर मिली
  • इस सूचना पर आईएएफ ने अपने फाइटर जेट्स इस विमान के पीछे लगाए

‘Bomb threat’ onboard Iranian passenger jet : ईरान का यात्री विमान चीन के शहर ग्वांगझू में लैंड कर गया है। ईरान के महान एयर फ्लाइट का यह विमान चीन के शहर ग्वांगझू जा रहाथा। सोमवार को यह विमान जब भारतीय वायु क्षेत्र में था तो इसमें बम होने की खबर मिली। दिल्ली में इसे उतरने की इजाजत नहीं मिलने पर यह चीन की तरफ रवाना हो गया। विमान में बम होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आपात स्थिति को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने पंजाब एवं जोधपुर एयरबेस से अपने दो सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू जहाजों को इस विमान के पीछे लगाया।

एटीसी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह विमान तेहरान से चीन के शहर ग्वांगझू जा रहा था। विमान जब भारतीय वायु क्षेत्र में था उसमें बम होने की सूचना मिली। इस सूचना पर ईरानी विमान के पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क किया। पायलट ने विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मांगी। इस पर दिल्ली एटीसी ने कहा कि उसे जयपुर जाना होगा लेकिन विमान के पायलट ने जयपुर जाने से इंकार करते हुए भारतीय वायु क्षेत्र को छोड़ दिया।

End Of Feed