देशभर के कई CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच एजेंसियों की उड़ी नींद; दो दिन पहले दिल्ली में हुआ था ब्लास्ट

CRPF Schools Bomb Threat: दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास दो दिन पहले धमाका हुआ था। जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध व्हाइड पाउडर मिला था। अभी यह गुत्थी सुलझ नहीं पाई है कि अब देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।

CRPF Schools Bomb Threat: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर हुआ ब्लास्ट जांच एजेंसियों के सिरदर्द बना हुआ है। इस बीच देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सोमवार देर रात स्कूलों को ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, इनमें दो दिल्ली और एक हैदराबाद में है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए मेल में दिखा गया है कि स्कूल के कमरों में नाइट्रेट बेस्ड आईईडी रखे गए हैं। साथ ही सभी स्कूलों को सुबह 11 बजे से पहले खाली करने को कहा गया है। इस तरह के धमकी भरे मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों की तलाशी शुरू कर दी है।

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

उधर, दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उन विभिन्न बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है जहां त्योहारी मौसम में खरीदारों की भीड़ रहती है। रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के सामने हुए विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने रेलवे और मेट्रो के कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने अपने कर्मचारियों से हर एक रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और अन्य हितधारकों के संयुक्त गश्ती टीम तैनात की गई हैं। अगर टीम कोई संदिग्ध गतिविधियां देखती हैं तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगी।

End Of Feed