अब दाल मखनी में मिली हड्डी, वेज खाने का था ऑर्डर, झारखंड के पलामू में आया चौंकाने वाला मामला

Bones in Dal Makhani : आइसक्रीम में इंसान की अंगुली मिलने की घटना के अभी कुछ ही दिन बीते हैं कि खाने में हड्डी मिलने का एक और मामला सामने आ गया है। घटना झारखंड के पलामू की है। यहां दाल मखनी में हड्डी मिली है।

Bones in Dal Makhani : आइसक्रीम में इंसान की अंगुली मिलने की घटना के अभी कुछ ही दिन बीते हैं कि खाने में हड्डी मिलने का एक और मामला सामने आ गया है। घटना झारखंड के पलामू की है। यहां दाल मखनी में हड्डी मिली है। परिवार खाना खाने के लिए शहर के एक मशहूर होटल गया था और उसने अपने लिए वेज थाली का ऑर्डर दिया था। बताया जा रहा है कि यह परिवार पूरी तरह से शाकाहारी है और यहां तक कि वह प्याज, लहसुन भी नहीं खाता। ऐसे में उनके खाने में हड्डी मिलने उनके लिए बहुत बुरा अनुभव था।

परिवार ने खूब हंगामा किया

हड्डी मिलने पर परिवार काफी गुस्से में था और उसने खूब हंगामा किया। उसने होटल के प्रबंधक को बुलाकर उसे जमकर फटकार लगाई। अपनी इस गलती पर होटल कर्मियों ने माफी मांगी। परिवार के बिगड़ने पर होटल ने उनके खाने का बिल माफ कर दिया। खाने का बिल 8187 रुपए का हुआ था। हालांकि मामले की शिकायत फूड इंस्पेक्टर तक पहुंच गई। रिपोर्टों के मुताबिक इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा ने कहा कि परिवार की तरफ से उन्हें शिकायत मिली है। इस संबंध में जानकारी उच्चतर अधिकारी को से दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

End Of Feed