Exclusive: भारत और चीन के बीच तवांग में हुए संघर्ष के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का प्लान 2023
एलएसी पर चीन के मुक़ाबले के लिए नई सड़कों पुलों हेलीपैड का जाल बिछाया जा रहा है जिनमें इंटरलॉकिंग, मेटल लेयरिंग जैसी नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले 2 सालों में बॉर्डर पर रिकॉर्ड काम किया गया है जिनमें 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट शामिल हैं।

इसी साल लद्दाख में शिंकुला टनल का काम भी शुरू किया जा रहा है
- बॉर्डर के इलाकों में अब जितने भी पुल बना रहा है वह सब टी 70 क्लास के पुल है
- ताकि उन पर से बड़े टैंक और आर्टिलरी गन गुज़र सकें
- इसी साल लद्दाख में शिंकुला टनल का काम भी शुरू किया जा रहा है
जल्द ही पूर्वी लद्दाख के न्योमा में 18400 फीट पर सबसे ऊंचा एयर स्ट्रिप बनकर तैयार होने वाला है जिससे भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एलएसी पर कुछ सेकंड में ही उड़ान भर सकेंगे । एलएसी पर चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना मुस्तैद है और उसको गति देने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन नई सुरंगे तैयार कर रहा है। 3 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सियोम ब्रिज के अलावा 27 बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत की जो सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इनमें तीन सड़कें और 22 पुल शामिल है इसके अलावा 3 स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए गए हैं।
संबंधित खबरें
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का दावा है इस साल मई के महीने में सेला टनल का काम पूरा कर लिया जाएगा जिससे ईस्टर्न सेक्टर में सेना को आवाजाही के लिए नया रास्ता मिलेगा और मोबिलाइजेशन भी जल्द होगा। बॉर्डर के इलाकों में अब जितने भी पुल बना रहा है वह सब टी 70 क्लास के पुल है ताकि उन पर से बड़े टैंक और आर्टिलरी गन गुज़र सकें। इसी साल लद्दाख में शिंकुला टनल का काम भी शुरू किया जा रहा है जो लाहौल स्पीति से जंस्कार वैली को जोड़ेगा, सेना को एक और अल्टरनेट रूट मिल सकेगा। डीएसडीबीओ पर भी एक नया टनल बनाया जा रहा है।
शिंकुला टनल दुनिया का सबसे ऊंचा टनल होगा जो 15855 फीट की ऊंचाई पर बनाया जाएगा अब तक 15000 की फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे ऊंचा टनल चीन के मीला में मौजूद है, जल्दी बीआरओ चीन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। बैरकपुर और बागडोगरा में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने दो बड़े एयर फील्ड तैयार कर लिए हैं जो सामरिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है गौरतलब है कि इसी इलाके में रफाल विमानों की दूसरी यूनिट दूसरी स्क्वाडर्न हाशिमारा में तैनात की गई है। डीजी बीआरओ के मुताबिक इस साल 9 नए टनल बनाने के लिए चर्चा शुरू हो चुकी है और मंजूरी मिल जाती है तो अगले 2 सालों में भारत में 20 नए टनल बनाए जा रहे होंगे जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है ।
2021-22 में बीआरओ का बजट ढाई हजार करोड़ था, 2022-23 मई से 40 फ़ीसदी बढ़ाकर 3500 करोड़ रुपए कर दिया गया था और 2023-24 के लिए आने वाले बजट में उम्मीद की जा रही है कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को 5000 करोड़ रुपए का बजट मिल सकता है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच एलएसी पर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए भारत पूरा जोर दे रहा है।
बीआरओ के अप्रत्याशित इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट से भारतीय सेना को डेप्लॉयमेंट, मोबिलिटी में मजबूती तो मिल ही रही है साथ ही इन इलाकों में अब रिवर्स माइग्रेशन होने लगा है यानी बॉर्डर के जिन इलाकों को खराब कनेक्टिविटी की वजह से लोग छोड़ कर चले जाते थे अब वही दोबारा बसने की कोशिश कर रहे हैं और इस बसावट से सीमा पर चीन के क्लेम को भी कमजोर कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें

'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

नौसेना की शक्ति में हो रहा इजाफा, दुश्मनों को खाक करेगी ये मिसाइल! DRDO का परीक्षण सफल

'दिल्ली में भी कमल खिल गया, अब बंगाल की बारी', लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

राम नवमी पर पीएम मोदी करेंगे नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन, इसलिए कहा जा रहा इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited