पंचतत्व में विलीन हुए सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा, पोते ने दी मुखाग्नि, नहीं आए दोनों बेटे, उमड़ा लोगों का सैलाब

Subrata Roy Funeral: सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम में गुरुवार, 16 नवंबर को विधि विधान के साथ हुआ, सुब्रत रॉय को उनके 16 वर्षीय पोते ने मुखाग्नि दी।

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का गुरुवार को लखनऊ में अंतिम संस्कार

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा (Saharasri Subrata Roy Sahara) का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम में गुरुवार, 16 नवंबर को विधि विधान के साथ हुआ, इस दौरान फिल्म और राजनीति जगत की कई हस्तियां यहां पर मौजूद रहीं वहीं सहारा इंडिया परिवार और सहारा समूह से जुड़े भारी संख्या में कर्मचारी भी मौजूद रहे, सुब्रत रॉय को उनके 16 वर्षीय पोते ने मुखाग्नि दी

लखनऊ में सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा को अंतिम विदाई दी गई गौर हो कि मंगलवार को सहाराश्री ने अंतिम सांस ली थी। इसके बाद लखनऊ के सहारा शहर में लोगों ने पहुंचकर सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

वहीं उनके दोनों बेटे सुशांतो और सीमांतो उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए क्या वजह ये तो साफ नहीं है, बताते हैं कि दोनों बेटे विदेश में हैं, सहाराश्री के 16 साल के पोते हिमांक रॉय ने बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार किया।

End Of Feed