'टमाटरों' की सुरक्षा कर रहे हैं बाउंसर, अखिलेश यादव बोले-इससे काम नहीं चलेगा सरकार दे Z+ सुरक्षा

tomatoe viral video: टमाटर के दाम सुनकर लोगों को पसीना निकल रहा है वहीं इस सबके बीच टमाटर के भाव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टमाटर के दाम सुनकर लोगों को पसीना निकल रहा है

Z Plus Security For Tomato: टमाटर की कीमतों में आग लगी है इससे ना सिर्फ लोग प्रभावित हो रहे हैं बल्कि लोगों का गुस्सा भी सरकार के उपर फट रहा है, वहीं सोशल मीडिया में भी इसे लेकर कई कैंपेन चल रहे हैं जिसमें टमाटर की कीमतों को लेकर मीम्स बन रहे हैं। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर वाराणसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टमाटर की रखवाली के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर खड़े कर रखे हैं, इसकी खासी चर्चा हो रही है वहीं बताया जा रहा है कि बाउंसर खड़े करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया है इसकी जानकारी होने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी सक्रिय हो गए और उन्होंने टमाटर की जेड सुरक्षा की मांग कर डाली। वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें सामने आईं कि कि टमाटर चोरी भी हो रहे हैं, वहीं लोग दुकानों से इसे लूटकर ले जा रहे हैं।
वाराणसी के लंका क्षेत्र के नगवां में सब्जी बेचने वाले अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी है और उसने टमाटर की बड़ी कीमतों का विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया, उसका कहना है कि महंगाई अधिक है, टमाटर 150 के पार है, कोई विवाद न हो इसके लिए बाउंसर खड़े किए हैं।
End Of Feed