'टमाटरों' की सुरक्षा कर रहे हैं बाउंसर, अखिलेश यादव बोले-इससे काम नहीं चलेगा सरकार दे Z+ सुरक्षा
tomatoe viral video: टमाटर के दाम सुनकर लोगों को पसीना निकल रहा है वहीं इस सबके बीच टमाटर के भाव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टमाटर के दाम सुनकर लोगों को पसीना निकल रहा है
Z Plus Security For Tomato: टमाटर की कीमतों में आग लगी है इससे ना सिर्फ लोग प्रभावित हो रहे हैं बल्कि लोगों का गुस्सा भी सरकार के उपर फट रहा है, वहीं सोशल मीडिया में भी इसे लेकर कई कैंपेन चल रहे हैं जिसमें टमाटर की कीमतों को लेकर मीम्स बन रहे हैं। वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर वाराणसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टमाटर की रखवाली के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर खड़े कर रखे हैं, इसकी खासी चर्चा हो रही है वहीं बताया जा रहा है कि बाउंसर खड़े करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सब्जी विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया है इसकी जानकारी होने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी सक्रिय हो गए और उन्होंने टमाटर की जेड सुरक्षा की मांग कर डाली। वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें सामने आईं कि कि टमाटर चोरी भी हो रहे हैं, वहीं लोग दुकानों से इसे लूटकर ले जा रहे हैं।
वाराणसी के लंका क्षेत्र के नगवां में सब्जी बेचने वाले अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी है और उसने टमाटर की बड़ी कीमतों का विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया, उसका कहना है कि महंगाई अधिक है, टमाटर 150 के पार है, कोई विवाद न हो इसके लिए बाउंसर खड़े किए हैं।
वाराणसी सब्जी दुकानदार अजय फौजी ने महंगाई के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लोग पीएम मोदी के राज में मंहगाई से त्रस्त हैं, उन्होंने कहा कि टमाटर इस समय 160 रुपये किलो बिक रहा है, इस वजह से लोग 50 या 100 ग्राम टमाटर ही खरीद रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited