बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका मे धांधली का आरोप

BPSC Exam: BPSC की 70वीं प्रिलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिकाकर्ता के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है।

Supreme Court

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रिलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, याचिका में BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के SP और DM के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है। याचिका मे व्यापक धांधली का आरोप लगाया गया है और इसकी जांच सुप्रीम के रिटायर जज की अध्यक्षता में CBI से कराए जाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की गई है और रजिस्ट्री ने मंगलवार 7 जनवरी को सुनवाई के लिए उचित बेंच के सामने लिस्ट करने का भरोसा दिया है।

प्रशांत किशोर ने बनाया युवा सत्याग्रह समिति

इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार में एक नया संगठन युवा सत्याग्रह समिति बनी है। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं। पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने कहा कि यह समिति 51 सदस्यीय है, जो सिर्फ बीपीएससी ही नहीं बल्कि बिहार में छात्रों की हर समस्या की लड़ाई लड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited