World Earth Day: ब्रह्मकुमारी सिस्टर जयंती ने कहा- 'धरती को बचाना होगा, तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकेगा'

Brahma kumari Sister Jayanti on World Earth Day:वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर ब्रह्मकुमारी सिस्टर जयंती ने लोगों से अपनी जरूरतें कम करने का आह्वान किया है।

ब्रह्मकुमारी सिस्टर जयंती ने World Earth Day पर लोगों से अपनी जरूरतें कम करने का आह्वान किया

BK Sister Jayanti News: ब्रह्माकुमारी की यूरोपीय डायरेक्टर सिस्टर जयंती कहा कि हम धरती से उतना ही ग्रहण करें जितनी हमें जरूरत है। सिस्टर जयंती ने कहा कि मानव की अनाप-शनाप गतिविधियों का धरती और पर्यावरण पर बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हवा, पानी, भोजन सब प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए यह जरूरत की मांग है कि हम 'सादा जीवन उच्च विचार' के रास्ते पर चलें। अगर इंसान को अपना जीवन बचाए रखना है तो धरती का महत्व बनाए रखना होगा।

संबंधित खबरें

मिट्टी, पानी, वृक्षों को बचाना होगा। यह अनुचित है कि हम जिन नदियों की पूजा करते हैं, उन्हीं को प्रदूषित भी करते हैं। सिस्टर जयंती ने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ ऊर्जा के नए स्रोतों का इस्तेमाल करना होगा। इसकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार पर भी नहीं है। हम भी अपने स्तर पर घरों में सोलर पैनल और सोलर कुकर जैसी चीजें लगा लगा सकते हैं।

संबंधित खबरें

'पानी की बर्बादी रोकें और उसे ज्यादा से ज्यादा रिसाइकिल करें'

संबंधित खबरें
End Of Feed