IAF Garud Commando: हवाई युद्ध ही नहीं जमीन पर ही घातक हमला करती है इंडियन एयर फोर्स, देखिए गरुड़ कमांडो की जांबाजी
Indian Air Force Garud Commando: गरुड़ कमांडो भारतीय वायु सेना का एक ऐसा घातक बल है जो समय आने पर भारतीय वायु सेना को जमीनी ऑपरेशन करने में सक्षम बनाता है। कुछ दिन पहले एयर फोर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें इन्हीं गरुड़ कमांडो की बहादुरी की झलक देखने को मिली थी।
इंडियन एयर फोर्स यानी भारतीय वायु सेना को सामान्य तौर पर उनकी हवाई ताकत के लिए जाना जाता है। इस नाम को सुनते ही दिमाग में आते हैं आसमान में गरजते फाइटर जेट और जमीन पर ध्वस्त होते दुश्मनों के ठिकाने लेकिन इसके अलावा भी वायुसेना की ताकत के कई पहलू होते हैं। एयरफोर्स के जवान ना सिर्फ लड़ाकू विमान उड़ाने वाले हवाई योद्धा बल्कि जमीन पर दुश्मन के दांत खट्टे करने वाले कमांडो भी होते हैं, इन्हीं में एक घातक नाम है गरुड़ कमांडो, जिन्हें भारतीय वायुसेना स्पेशल ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग देती है।
कुछ समय पहले इंडियन एयरफोर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर गरुड़ गुरुवार के नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें गरुड़ कमांडो की ट्रेनिंग, बहादुरी और ऑपरेशन क्षमता की झलक दिखाई गई थी। यहां भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो जंगल सहित तमाम तरह के इलाकों में ऑपरेशन की ट्रेनिंग करते हुए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। यहां पर आप भी वीडियो देखकर इंडियन एयर फोर्स के गरुड़ कमांडोज का दम देखिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited