अतीक अहमद का बेटा और पांच लाख का इनामी असद एनकाउंटर में ढेर, सीएम ने अधिकारियों को दी बधाई

Asad Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसएटीएफ ने झांसी के पास मार गिराया है। करीब 42 दिनों से वो फरार था। उसके सिर पर पांच लाख का इनाम भी था।

asad encounter

अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर

मुख्य बातें
  • अतीक अहमद का बेटा असद मारा गया
  • झांसी के पर एनकाउंटर में ढेर
  • उमेश पाल मर्डर केस में था शामिल

Asad Encounter: कहा जाता है कि जैसी करनी वैसी भरनी। अतीक अहमद(atique ahmed) का बेटा असद अहमद (asad ahmed latest news).अब इस दुनिया में नहीं है। करीब डेढ़ महीने पहले प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल को गोली मारी थी उसका हिसाब पुलिस ने बराबर कर दिया है। असद(asad ahmed news) और एक और शार्प शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास बड़गांव में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में वकील उमेश पाल मर्डर केस में वो शामिल था। हत्याकांड के बाद वो यूपी के अलग अलग शहरों में फरारी काट रहा था। हाल ही में जानकारी मिली थी कि वो नोएडा- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के कुछ इलाकों में गया। दिल्ली में वो अपने करीबी मित्र के यहां रह रहा था। बता दें कि जब मेरठ से अतीक के बहनोई अखलाक की गिरफ्तारी हुई तो इसके संबंध में कई बड़ी जानकारियां सामने आईं। असद के मारे जाने पर उमेश पाल(umesh pal murder case) की मां ने कहा हम कह रहे थे एनकाउंटर हो, पुलिस ने अच्छा किया है, आगे भी न्याय मिले कानून देखे, पुलिस विभाग अपने हिसाब से करें। मुख्यमंत्री जी पर भरोसा था और है। यहीं नहीं आगे के फैसले भी अच्छे होंगे।

एक नजर में असद एनकाउंटर

  • अतीक अहमद का बेटा था असद
  • उमेश पाल पर की थी फायरिंग
  • 22 फरवरी से था फरार
  • झांसी के पास मुठभेड़ में ढेर
  • असद के सिर पर पांच लाख का था इनाम
  • असद के साथ दूसरा शूटर गुलाम भी मारा गया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की. इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. CM योगी ने UP STF के साथ साथ DGP,स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की सराहना की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी। इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है।

यूपी के एडीजी ने क्या कहा

प्रशांत कुमार, स्पेशल डीजी(special dg prashant kumar) उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित और माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद(atique ahmed hindi news) का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी में उत्तर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी मिली थी कि असद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूपी पुलिस के उस काफिले पर हमले की फिराक में था जिसके जरिए उसके पिता को साबरमती जेल से लाया गया था।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

अब जबकि एसटीएफ ने असद को मार गिराया है राजनीति भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि एनकाउंटर न्याय नहीं होता है। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी एसटीएफ बधाई के काबिल है। उमेल पाल वकील और पुलिस जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

असद पर शाइस्ता और अतीक में हुई थी तकरार

असद के सिलसिले में एक बड़ी बात तब सामने आई जब शाइस्ता परवीन ने साबरमती में जेल में बंद पति अतीक अहमद से कहा कि यह गलत हुआ। असद को उमेश पाल मर्डर केस में शामिल नहीं करना चाहिए था। लेकिन अतीक अहमद ने कहा कि शेर का बेटा शेर होता है। आज 18 साल के बाद वो चैन की नींद सो पाया है। उमेश पाल ने उसकी जिंदगी हराम कर दी थी। इस तरह की बात पर गरमागरमी भी हुई थी। बताया जाता है कि अतीक का भाई अशरफ जोकि बरेली जेल में बंद था वो भी नहीं चाहता था कि असद, उमेश पाल मर्डर केस का हिस्सा बने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited