ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ एक्शन, महाराष्ट्र सरकार ने ट्रेनिंग से वापस बुलाया

महाराष्ट्र सरकार ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने उनके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए, उन्हें प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया है। इसके अलावा पूजा खेडकर को 23 जुलाई से पहले मसूरी ट्रेनिंग अकादमी में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।

पूजा खेडकर

Breaking News: विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र सरकार ने पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम पर रोक लगा दी है और पूजा खेडकर को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें मसूरी ट्रेनिंग अकादमी में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।

पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि पूजा खेडकर की ट्रेनिंग होल्ड पर रखने के अकादमी के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी पूजा खेडकर को अपनी ओर से तुरंत रिलीव कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार की गुजारिश पर अकादमी ने पूजा खेडकर की ट्रेनिंग होल्ड पर रखकर अगली कार्रवाई के लिए अकादमी वापस बुलाने का फैसला लिया था।

लेटर की फोटो।

बताया गया है कि पूजा खेडकर को 23 जुलाई से पहले मसूरी अकादमी में ज्वाइन करना होगा।
End Of Feed