BBC Punjabi का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक, अमृतपाल पर कार्रवाई के बीच एक्शन

भारत में बीबीसी पंजाबी के ट्विटर अकाउंट पर बैन लगा दिया गया है। यह एक्शन अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई के बीच लिया गया है।

BBC-Punjabi-Ban

बीबीसी पंजाबी का अकाउंट ब्लॉक

BBC Punjabi Ban: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच बीबीसी पंजाबी पर बड़ा एक्शन लिया गया है। बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी गई है। ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है कि अकाउंट को कानूनी मांग के जवाब में बैन किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीबीसी पर इस तरह की कार्रवाई की गई हो।

इससे पहले इसी साल बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' के प्रसारण पर भी भारत में रोक लगा दी गई थी। यह डॉक्यूमेंट्री 2002 में हुए गुजरात दंगो पर आधारित थी। भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को भारत की संप्रभुता व अखंडता के खिलाफ बताया था। इस दौरान बीबीसी की देश में काफी आलोचना भी हुई थी। इस दौरान आयकर टीम ने भी बीबीसी ऑफिस का सर्वे किया था।

अमृतपाल पर कार्रवाई के बीच एक्शन

बीबीसी के ट्विटर अकाउंट पर यह एक्शन खालिस्तानी नेता व वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई के बीच लिया गया है। बता दें, अमृतपाल इन दिनों फरार है और पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में अमृतपाल से जुड़े कई खास लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देश की खुफिया एजेंसियों ने भी अमृतपाल सिंह के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने की बात कही है। इसके अलावा अमृतपाल का नाम देश के खिलाफ खतरनाक साजिश रचने और युवाओं को बरगलाने का आरोप है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited