Sitaram Yechury Death: नहीं रहे सीताराम येचुरी, 72 साल की उम्र में माकपा नेता ने दुनिया को कहा अलविदा

Breaking News: सीपीआई(एम) महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का निधन (Sitaram Yechury Death) हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे, एम्स, नई दिल्ली में उनका निमोनिया का इलाज चल रहा था। येचुरी ने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में मातम पसर गया है।

नहीं रहे सीताराम येचुरी।

Sitaram Yechury Passes Away: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निमोनिया के कारण निधन (Sitaram Yechury Death) हो गया है। पार्टी और अस्पताल के सूत्रों ने इसकी जानकारी साझा की। पिछले कई दिनों से दिल्ली एम्स के आईसीयू में माकपा नेता येचुरी का इलाज चल रहा था।

सीपीआई नेता ने की येचुरी के निधन की पुष्टि

येचुरी को 19 अगस्त, 2024 को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें पहले आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था और फिर गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया था। सीपीआई (एम) नेता हन्नान मोल्लाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया, "सीताराम येचुरी सीपीआई (एम) के महासचिव नहीं रहे। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।"

राजनीतिक गलियारे में पसर गया मातम

माकपा (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का गुरुवार को निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। नई दिल्ली AIIMS में उनका निमोनिया का इलाज चल रहा था और आज उन्होंने 72 वर्ष में आखिरी सांस ली। उनके जाने से राजनीतिक गलियारे में मातम पसर गया है। सीताराम येचुरी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई।

End Of Feed