आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने मामला किया दर्ज

Breaking News: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले की जांच के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 'वित्तीय अनियमितताओं' की जांच के लिए धन शोधन का मामला दर्ज किया है।

फाइल फोटो।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और कुछ अन्य के कार्यकाल में संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी के समकक्ष अपनी प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज करने के लिए सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लिया है।

ईडी ने भी शुरू की जांच

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने इस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से संबंधित बैंकिंग और चिकित्सा खरीद दस्तावेज ‘विभिन्न स्रोतों’ से जुटाए हैं और वह जल्द ही आरोपियों को पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिए समन जारी कर सकती है। उन्होंने कहा कि ईडी के मामले में आरोपी वही हैं जिनके नाम सीबीआई की शिकायत में हैं।

सीबीआई ने मामला दर्ज की

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर दर्ज अपनी प्राथमिकी में सीबीआई ने घोष और कोलकाता की तीन निजी संस्थाओं - मा तारा ट्रेडर्स, ईशान कैफे, और खामा लौहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज की हैं।
End Of Feed