यूपी के बाद एमपी-छत्तीसगढ़ में भी पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती समेत कई नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

Breaking News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों ने पूर्व अग्निवीरों के लिए पुलिस भर्ती समेत कई नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा की है। इससे पहले यूपी सरकार ने भी छूट देने का एलान किया था।

फाइल फोटो।

Breaking News: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। इन दोनों राज्यों में अग्निवीर में चार साल की सेवा पूरी करने के बाद पुलिस भर्तियों समेत अन्य विभागों में आरक्षण दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कहा कि यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब छत्तीसगढ़ के सभी अग्निवीरों को उनकी सेवा के बाद पुलिस आरक्षक, वनरक्षक, जेल प्रहरी आदि पदों पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश सरकार ने की घोषणा

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि पूर्व अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा यूपी सरकार ने भी ऐसी घोषणाएं की है।

End Of Feed