एक और ट्रेन हादसा...अब बंगाल में पटरी से उतरी मालगाड़ी

Goods train derails in West Bengal: पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां रानाघाट के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। इससे पहले देर रात राजस्थान के अलवर में भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। वहीं, शनिवार को यूपी के अमरोहा में भी मालगाड़ी डिरेल हुई थी।

Breaking News.

Goods train derails in West Bengal: पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां रानाघाट के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से ट्रेन डिरेल होने का वीडियो भी जारी किया गया है। सियालदह पूर्वी रेलवे डीआरएम दीपक निगम ने बताया कि रविवार शाम को इंटरनल शंटिंग के दौरान रानाघाट के मालगाड़ी वार्ड में एक मालगाड़ी का पिछला गार्ड बोगी पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया, सियालदह रानाघाट ब्रांच पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। रेलवे कर्मचारियों ने मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया है।

बता दें, राजस्थान के अलवर यार्ड में भी एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए थे। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ था। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह घटना यार्ड में हुई, लेकिन इससे दिल्ली-अलवर मार्ग पर ट्रेन परिचालन अप्रभावित रहा। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना देर रात ढाई बजे हुई। सुबह नौ बजे तक ट्रैक साफ कर लिया गया था और कुछ देर में बाड़मेर और मथुरा के बीच पहली यात्री ट्रेन यहां से गुजरी।

शनिवार को अमरोहा में डिरेल हुई थी मालगाड़ी

बता दें, लगातार दूसरे दिन यह रेल हादसा हुआ है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। मालगाड़ी के 7 डिब्बे ट्रैक से उतर गए थे, जिससे ट्रैक बाधित हो गया था और दिल्ली-लखनऊ रूट पर कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही थी। अमरोहा के कल्याणपुरा गेट 27c के पास यह डिरेल हो गई और कई कंटेनर पलट गए थे, जिससे दोनों लाइनें ब्लॉक हो गई थीं।

End Of Feed