Breaking News: श्रीलंका जाने वाले मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड रवाना

गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में एक कंटेनर कार्गो मर्चेंट जहाज़ में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए गोवा से दो ICG जहाज़ भेजे गए हैं।

मालवाहक जहाज में आग।

Breaking News: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने शुक्रवार देर शाम बताया कि गोवा के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 102 समुद्री मील की दूरी पर एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। बताया गया कि खराब मौसम और खराब मार्ग से जूझने के बावजूद आईसीजी जहाज आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही दो और आईसीजी जहाज घटनास्थल की ओर किए गए हैं।

मालवाहक जहाज में लगी आग

कोस्ट गार्ड ने बताया कि मुंद्रा से कोलंबो जा रहा मालवाहक जहाज कथित तौर पर "अंतर्राष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान (आईएमडीजी) कार्गो" ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से आग लग गई।

जानकारी के अनुसार, आईसीजी के डोर्नियर विमान को भी हवाई आकलन के लिए उतारा गया और आईसीजी जहाज ने चालक दल को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

End Of Feed