Breaking News: छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर PM मोदी ने मांगी माफी
Breaking News: महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माफी मांगी। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूट गई थी, जिसके बाद इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई थी।
पीएम मोदी।
Breaking News: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को माफी मांगी। शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं। आज मैं अपने भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज से सिर झुकाकर माफ़ी मांगता हूं। बता दें कि हाल ही में शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूट गई थी, जिसके बाद विपक्ष द्वारा सरकार को घेरा जा रहा था।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
प्रतिमा गिरने की घटना पर माफी मांगते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संस्कार अलग हैं, हम वो लोग नहीं हैं, जो भारत माता के महान सपूत, इस धरती के सपूत वीर सावरकर को गाली देते रहें और उनका अपमान करते रहें। वे माफ़ी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं, वे अदालतों में जाकर लड़ने के लिए तैयार हैं।
महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन: पीएम मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है, ये भारत की विकास यात्रा के लिए बहुत बड़ा दिन है। विकसित महाराष्ट्र, विकसित भारत के संकल्प का सबसे अहम हिस्सा है, इसलिए महाराष्ट्र के लिए लगातार बड़े फैसले लिए गए हैं। महाराष्ट्र में विकास के लिए ज़रूरी सामर्थ्य है, संसाधन हैं, समुद्री तट हैं और इन तटों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार का सदियों पुराना इतिहास है और यहां भविष्य की अपार संभावनाएं भी हैं। इन अवसरों का पूरा लाभ महाराष्ट्र को और देश को मिले इसके लिए आज वाढवण पोर्ट की नींव रखी गई है।
युवाओं को मिल रहे नए अवसरः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत के समुद्री तट पर विकास ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है, हमने बंदरगाहों का आधुनिकीकरण किया है, जलमार्गों का विकास किया है। इस दिशा में लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है। निजी निवेश भी बढ़ा है। इसका लाभ हमारे युवाओं को मिल रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज पूरी दुनिया की नजर वाढवण पोर्ट पर है। इससे इस पूरे क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल जाएगी।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र का विकास मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता है... आज भारत की प्रगति में महाराष्ट्र बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र विरोधी दलों ने आपके विकास पर हमेशा ब्रेक लगाने की कोशिश की... हमारे देश को वर्षों से दुनिया के साथ व्यापार के लिए एक बड़े और आधुनिक पोर्ट की जरूरत थी, इसके लिए महाराष्ट्र का पालघर ही सबसे उपयुक्त जगह है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को 60 वर्षों तक लटका कर रखा गया। इतने जरूरी काम को कुछ लोग शुरू नहीं होने दे रहे थे..."
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
देशभर में 'आयुष्मान भारत योजना' लागू करने की मांग पर SC ने केन्द्र और राज्य सरकारों को भेजा नोटिस
महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा, UP के उप चुनाव पर टाइम्स नेटवर्क की खास तैयारी, देखने को मिलेंगे एक से बढ़कर एक शो
तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कर्नाटक में FIR, सोशल मीडिया पर किसान की आत्महत्या की झूठी खबर फैलाने का आरोप
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर तीन जजों की बेंच करेगी फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने 1967 का फैसला किया खारिज
सीएम सूक्खू के लिए मंगाए समोसे सुरक्षा कर्मियों को खिला दिए, बैठानी पड़ी CID जांच, बताया सरकार विरोधी काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited