Train Derail in MP: मध्य प्रदेश के इटारसी में रेल हादसा, बिहार जाने वाली ट्रेन हुई बेपटरी

Train Derail in MP: मध्यप्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को रानी कमलापति-सहरसा विशेष ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के बेपटरी होते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।

घटनास्थल की तस्वीर।

Breaking News: मध्य प्रदेश के इटारसी में एक ट्रेन बेपटरी हो गई। इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि नर्मदापुरम रानी कमलापति से सहरसा जा रही ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

जानकारी के अनुसार, इटारसी जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन पटरी से उतरी है। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बेपटरी कोच को ट्रैक पर लाने का कार्य जारी है। फिलहाल किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

इटारसी में टल गया बड़ा हादसाः अधिकारी

रेलवे अधिकारी ने बताया कि शाम 6.10 बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने ही वाली थी कि उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया संभावित हादसा टल गया, क्योंकि जब दो डिब्बे पटरी से उतरे, तब ट्रेन की रफ्तार पांच किलोमीटर से भी कम थी।

End Of Feed