Breaking News: बिहार में विकास की नई बहार, मोदी कैबिनेट ने दी नए एयरपोर्ट को मंजूरी

Breaking News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार और बंगाल में दो नए एयरपोर्ट्स को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत बिहार की राजधानी पटना के पास बिहटा और बंगाल के बागडोगरा में नए एयरपोर्ट को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा देशभर में तीन मेट्रो रेल परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है।

सांकेतिक फोटो।

मुख्य बातें
  • बिहार के बिहटा में एयरपोर्ट को मंजूरी।
  • बागडोगरा में सिविल एन्क्लेव को मंजूरी।
  • तीन शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी।
Union Cabinet: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और बिहार के बिहटा में 2,962 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हवाई अड्डा परियोजनाओं पर शुक्रवार को मुहर लगाई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी। वैष्णव ने कहा कि बागडगोरा हवाई अड्डे पर 1,549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक नए सिविल एन्क्लेव को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना में ए-321 किस्म के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग स्थलों वाला एक ‘एप्रन’ भी बनाया जाएगा।

बिहटा में सिविल एन्क्लेव के निर्माण को मंजूरी

इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने बिहार के बिहटा में एक नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,413 करोड़ रुपये है। बिहटा में ए-321, बी-737-800, ए-320 किस्म के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग स्थलों वाले एक ‘एप्रन’ का निर्माण किया जाना है।

तीन शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी

कैबिनेट ने देश भर में तीन मेट्रो रेल परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है। कैबिनेट ने महाराष्ट्र के पुणे, ठाणे और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना तीसरे चरण के दो कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है।
End Of Feed