Himachal Pradesh: चंबा में अचानक से टूटा चोली ब्रिज टूटा और नदी में समाए ट्रक और कार, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार शाम चोली पुल गिरने से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े सात बजे होली के पास पुल गिरने के बाद दो ट्रक खाई में गिर जाने से दो लोग घायल हो गए।

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) जिले में शुक्रवार शाम चोली पुल गिरने से दो लोग घायल हो गए जिसमें से एक की मौत हो गई है। कल रात लगभग 7:00 बजे जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भरमौर की तहसील होली के चोली नामक स्थान में होली - चंबा मार्ग पर बना बैली ब्रिज टूट गया है। जब यह पुल टूटा तो उसके ऊपर दो भारी माल वाहन टिप्पर चल रहे थे इन दो वाहनों सहित पुल भरभरा कर नाले में गिर गया पुल टूटने के बाद एक कार पीछे से आ रही थी उसको पता नहीं लगा कि पुल टूटा हुआ है और वह कार भी नाले में गिर गई।

प्रशासन ने शुरू किया अभियान

एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि इसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई है और एक ड्राइवर घायल है उसे वाहन से निकालकर उपचार के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया कि प्रशासन ने राहत एवं पुनर्वास के कार्य शुरू कर दिए हैं। नरेंद्र चौहान ने बताया कि प्रशासन यह कोशिश कर रहा हैं कि इस पुल को टेंपरेरी बनाकर शीघ्र शुरू किया जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

जब अचानक ट्रक और कार नदी में गिरेआज के दो वीडियो और एक फोटो जिसमें पुल टूटा हुआ दिखाई दे रहा है और पुल के दोनों किनारे दिखाई दे रहे हैं और वाहन भी नाले में गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं और एक कार भी गिरी हुई दिखाई दे रही है। घटना के समय दोनों ट्रक पुल को पार कर रहे थे और उनके पीछे एक कार आ रही थी। अभी तक इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited