पुल हादसों के नाम रहा 28 जून, बिहार में पीपे का पुल गिरा तो छत्तीसगढ़ में करोड़ों का ब्रिज स्ट्रक्चर नदी में समाया

Bridge Collapsing News: दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी के पास सगनी घाट में बन रहे 11.96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा ब्रिज का एप्रोच पहली बारिश में बह गया है, ऐसे ही बिहार के वैशाली में एक पुल पानी में बह गया।

पुल हादसों के नाम रहा 28 जून का दिन

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी पर बन रहे करोड़ों के ओवरब्रिज का स्ट्रक्चर भरभरा कर गिरा, सुबह जब लोग नदी का जल स्तर देखने गए थे तभी अचानक ब्रिज का स्ट्रक्चर नदी में समा गया बताया जा रहा है कि वहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे, 400 मीटर लंबे ब्रिज के ऊपर चढ़कर लोग शिवनाथ नदी के बाढ़ के पानी को देखने के लिए पहुंचते हैं।
ब्रिज में अभी तक न तो कोई रेलिंग बनी है और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं। पिछले साल इसी ब्रिज से दुर्ग का रहने वाला एक युवक गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी।

बिहार के वैशाली में गंगा नदी पर बना पीपा पुल चढ़ा पानी की भेंट

बिहार के वैशाली में गंगा नदी पर बने अस्थायी पुल का हिस्सा तेज हवाओं के कारण बह गया, यह पुल राघोपुर को वैशाली जिला मुख्यालय से जोड़ता था, गंगा नदी पर निर्मित जमींदारी घाट पीपा पुल मंगलवार की दोपहर हुई तेज आंधी-बारिश में बह गया, इसके बहने से राघोपुर जिला मुख्यालय का हाजीपुर से सड़क का संपर्क भंग हो गया है वहीं अब आबादी के सामने यातायात की दिक्कत खड़ी हो गई है।
End Of Feed