Delhi-Mumbai Expressway: चंबल नदी की बड़ी चुनौती खत्म, पुल लगभग बनकर तैयार, रफ्तार से बात करेंगे वाहन
Bridge Over Chambal River : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पांच राज्यों, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। 1350 किलोमीटर इस लंबे एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए आधारशिला साल 2019 में रखी गई। इस आठ लेने के एक्सप्रेसवे का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है।



चंबल नदी पर पुल बनकर लगभग तैयार हो गया है।
Bridge Over Chambal River : देश के सबसे बड़े लंबे एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर काम तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे के नई दिल्ली-दौसा खंड पर यातायात पहले ही शुरू हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के अलग-अलग हिस्सों पर काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि अगले के साल के अंत तक इस पर चल रहे सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कोटा-सवाईमाधोपुर खंड पर भी काम लगभग पूरा हो गया है। कोटा-सवाईमाधोपुर के हिस्से में चंबल नदी के ऊपर पुल बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है।
5 राज्यों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पांच राज्यों, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। 1350 किलोमीटर इस लंबे एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए आधारशिला साल 2019 में रखी गई। इस आठ लेने के एक्सप्रेसवे का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है। 120 की रफ्तार से चलने पर भी कार में झटकों का अनुभव नहीं होगा। सड़क निर्माण में जर्मन तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। खास बात यह है कि एक्सप्रेसवे पर कोई ब्रेकर नहीं होगा।
कोटा-सवाईमाधोपुर के हिस्से में चंबल नदी भी
एक्सप्रेसवे के कोटा-सवाईमाधोपुर के हिस्से में चंबल नदी भी गुजरती है। नदी पर पुल बनाने का काम भी तेज गति से चल रहा है। एक्सप्रेसव के इस हिस्से में नदी पर पुल बनाना भी एक बड़ी चुनौती थी लेकिन इस बड़ी बाधा को पार कर लिया गया है। चंबल नदी पर पुल अगले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा।
3 घंटे में कोटा से दिल्ली
एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद कोटा और सवाईमाधोपर से जयपुर, अलवर, दिल्ली, मुंबई, उज्जैन एवं रतलाम जाने में लगने वाले समय की भारी बचत होगी। कोटा से दिल्ली तीन घंटों और मुंबई नौ घंटे में पहुंचा जा सकेगा। सवाई माधोपुर में पैदा होने वाले अमरूद और सब्जियां देश-विदेश तक जाती हैं। सवाई माधोपुर में पैदा होने वाली अमरूद की एक खास किस्म ‘बर्फखान गोला’ देशभर में प्रसिद्ध है। यहां से अमरूद ज्यादा दिल्ली ज्यादा है। दिल्ली जाने में कम समय लगने से अमरूद बागवानों और व्यापारियों को फायदा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
'स्वर्ण मंदिर को नहीं आने दी एक भी खरोंच...'; PAK ने ड्रोन और मिसाइलों से बनाया था निशाना
हैदराबाद में विस्फोट की योजना बनाने वाले दो संदिग्ध हुए गिरफ्तार, आतंकी हमले की रच रहे थे साजिश
'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम से ममता की दूरी, TMC सांसद यूसुफ पठान नहीं होंगे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा
Pak के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी का एक शख्स गिरफ्तार, लगातार ISI के संपर्क में था
Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो मददगारों को दबोचा; हथियार और गोला-बारूद बरामद
हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर, मंडी जिले के पंडोह बांध का बढ़ा जलस्तर, लाहौल-स्पीति में बाढ़ के कारण संसारी-थिरोट मार्ग बंद
गैरकानूनी गतिविधियों पर रहती इनकी नजर, जेल का डर दिखा मोटी रकम वसूलकर फरार हो जाता फर्जी STF गैंग
Oops! सेल्फी के चलते भीड़ में फंसी Tamannaah Bhatia, वीडियो देख भड़के लोगों ने कहा-'सिक्योरिटी कहां है...'
'स्वर्ण मंदिर को नहीं आने दी एक भी खरोंच...'; PAK ने ड्रोन और मिसाइलों से बनाया था निशाना
'बॉलीवुड पर दाऊद जैसे लोगों का राज था...' अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड-अंडरवर्ल्ड के रिश्ते से उठाया पर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited