बृजभूषण शरण सिंह के 20 किस्से: जीते हैं आलीशान जिंदगी, संगीत और कविता से खास लगाव, पत्नी भी हथियारों की शौकीन
Brij Bhushan Sharan Singh stories: गोंडा-बलरामपुर से लेकर अयोध्या तक में 6 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लड़कियों के शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि अध्यक्षजी लड़कियों का शोषण करते हैं।
Brij Bhushan Sharan Singh stories: राजनीति के अखाड़े का दिग्गज, 3-3 जिलों में जाकर 6 बार लोकसभा चुनाव जीतने का दम, गोंडा-बलरामपुर से लेकर अयोध्या तक में बृजभूषण शरण सिंह की तूती बोलती है। कॉलेज के टाइम में पहलवानी में दांव पेंच आजमाने वाले बृजभूषण ने सियासी दंगल में कई सूरमाओं को धूल चटाया है। सियासी शान-ओ-शौकत वाले बृजभूषण इस बार खुद आरोपों के रिंग में घिर गए हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ओलंपिक पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया..विनेश फोगाट जैसे 30 बड़े पहलवान दिल्ली में आंदोलन छेड़े हुए हैं। आइए आपको दिखाते हैं बृजभूषण शरण सिंह की 20 कहानियां
बृजभूषण शरण सिंह पर लड़कियों के शोषण का आरोप
विनेश फोगाट ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि अध्यक्षजी लड़कियों का शोषण करते हैं। सबकी नाराजगी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से थी। सभी पहलवानों ने उन पर तानाशाही के आरोप लगाए लेकिन सबसे सनसनीखेज और गंभीर आरोप लगाए रेसलर विनेश फोगाट ने लगाए। उसने कहा किहमारे वूमेंस कैंप में उनमें से कुछ कोच सभी नहीं हैं। महिलाओं के साथ भी लड़कियों के साथ भी वही लड़कियों से बात करवाते हैं और फिर अध्यक्ष जी उनके साथ में शोषण करते हैं हजारों तो नहीं बोलूंगी। मैं कम से कम 100 लड़कियां। यहां पर जो लड़कियां बैठी हैं उनमें से भी एक दो लड़की के साथ ये घटना हुई है।
जब पहलवान को मंच पर जड़ा थप्पड़
बृजभूषण सिंह का विवादों से नाता पुराना है। बृजभूषण सिंह का थप्पड़ कांड तो काफी सुर्खियों में रहा था। जब उन्होंने झारखंड में अंडर-19 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल वे एक चैंपियनशिप में भाग लेने गए थे...जिसमें 15 साल से कम उम्र वाले पहलवानों के लिए आयोजित की गई थी। लेकिन मंच पर मौजूद इस खिलाड़ी की उम्र...15 साल से कुछ ज्यादा थी...इसलिए आयोजकों ने उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वे इसकी शिकायत लेकर मंच पर ही चले गए...तब उनकी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह से कुछ बहस हुई और इसके बाद सांसद ने उन्हें मंच पर ही थप्पड़ मार दिया।
SP जीती को सेहरा रमजान के सिर बंधेगा
बृजभूषण सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। केसरगंज से बीजेपी सांसद ने...यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को लेकर विवादित बयान दिया था। मेरे कार्यकर्ता बंधु याद रखना...याद रखना...जिताओगे आप...हराओगे आप...लेकिन अगर समाजवादी पार्टी जीत गई...तो आप लोगों का नाम नहीं लिखा जाएगा।...सेहरा बंधेगा रमजान के सिर पर...सेहरा तिवारी पर नहीं बंधेगा...सेहरा ठाकुर पर नहीं बंधेगा। सेहरा अगर बंधेगा तो रमजान के सिर पर। सेहरा बांधेगा राजस्थान और खुश होगा पाकिस्तान और हारेगा हिंदुस्तान। करनैलगंज से BJP कैंडिडेट अजय कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे...बृजभूषण सिंह ने ये विवादित बयान दिया था...जिस पर खूब राजनीति भी हुई थी।
अयोध्या में राज ठाकरे को घुसने नहीं दूंगा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बृजभूषण सिंह के बीच तकरार किसे याद नहीं होगा।...राज ठाकरे ने जब अयोध्या दौरे का ऐलान किया था...तो बृजभूषण सिंह ने दो टूक कहा था कि...वे राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देंगे।...बृजभूषण ने यहां तक कह दिया था कि..जब तक वे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते उन्हें अयोध्या में घुसने तक नहीं दिया जाएगा।...हालांकि बाद में बृजभूषण सिंह बैकफुट पर नज़र आए...और उन्होंने कहा कि अगर राज ठाकरे अयोध्या आएंगे तो मैं तो उनका खुद स्वागत करूंगा।
राहुल गांधी की बिलाबल भुट्टो से तुलना की
करीब एक महीने पहले ही...बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी की तुलना बिलावल भुट्टो से कर...राजनीति का पारा चढ़ा दिया था। दो तीन लड़के जो हमको दिखाई दे रहे हैं, बिलावल भुट्टो हैं, राहुल गांधी है, यह सब एक जोड़ी लगते हैं. यह सब एक नस्ल के हैं, पता नहीं कैसे इधर-उधर हो गए, इनकी एक ही भाषा है। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर...बृजभूषण सिंह ने ये तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
जब ओवैसी के पूर्वजों को बताया हिंदू
बृजभूषण सिंह को सुर्खियों में कैसे रहना है...उन्हें शायद इस तकनीक के बारे में अच्छे से जानकारी है ?...बीते साल नवंबर में गोंडा में आयोजित एक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया था...बृजभूषण सिंह ने कहा था कि...मैं गारंटी लेता हूं कि ओवैसी के पूर्वज हिंदू थे और उनके बाबा के पिताजी का नाम तुलसीराम दास था
अपनी ही पार्टी BJP पर उठाए सवाल
बृज भूषण सिंह बेबाक बयानबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं...वे अपनी ही पार्टी यानि बीजेपी को भी निशाने पर ले चुके हैं।...पिछले साल जब यूपी बारिश और बाढ़ की चपेट में था तब वो अपने चुनावी इलाके में पहुंचे और वहां चल रहे रेस्क्यू को देख कर...उन्होंने अपनी ही पार्टी को लपेटे में लिया...उन्होंने तब कहा था, पहले कोई भी सरकार होती थी, बाढ़ के पहले एक बैठक होती थी...हमको नहीं लगता कि कोई तैयारी की बैठक हुई है और लोग भगवान के भरोसे हैं...
बृजभूषण ने 6 बार लोकसभा चुनाव जीता
बृज भूषण सिंह की गिनती..उत्तर प्रदेश के दबंग नेताओं में होती है...वे यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं...और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद हैं। कॉलेज के दौर में ही वे छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए और यहां से शुरू हुआ उनका पॉलिटिकिल करियर...1991 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने जाने वाले बृज भूषण सिंह, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।...यानि की कुल मिलाकर वे 6 बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं...1988 में वे बीजेपी से जुड़े और फिर पहली बार 1991 में रिकॉर्ड मतों से सांसद बने...हालांकि भारतीय जनता पार्टी के साथ मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और 2009 के लोकसभा चुनाव में वे सपा के टिकट पर कैसरगंज से जीते...इसके बाद वे एक बार फिर 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए।
कुश्ती संघ के 3 बार अध्यक्ष भी रहे बृजभूषण
वहीं बृज भूषण सिंह 2011 से ही कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी हैं...2019 में वे कुश्ती महासंघ के तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे...
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के आरोपी, 2020 में हुए बरी
बीजेपी से जुड़ने के बाद बृज भूषण सिंह ने अपनी छवि एक हिंदुवादी नेता के तौर पर बनाई और अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराने के आरोपी भी रहे। हिंदुत्व राजनेता की छवि वाले बृज भूषण सिंह का नाम BJP के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ उन 40 आरोपियों में शामिल था जिन्हें 1992 में विवादित ढांचे को गिराने का ज़िम्मेदार माना गया। हालांकि सितंबर 2020 में कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को सभी आरोपों से बरी कर दिया था।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक बृजभूषण
विवादों में घिरे...बृजभूषण सिंह एक आलीशान ज़िंदगी जीते हैं....और उनके शौक भी बेहद रॉयल हैं।....साल 2019 के चुनावी हलफनामे में बृजभूषण शरण सिंह ने बताया था कि वे करीब 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। जबकि उनपर 6 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है।
पिस्टल राइफल समेत कई लाइसेंसी हथियार
बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर कुल 4 गाड़ियां हैं...जिनमें फोर्ड की एंडेवर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं बृजभूषण के पास 50 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। जबकि उनकी पत्नी के पास 200 ग्राम के सोने के गहने हैं।
पत्नी भी हथियारों की शौकीन
बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी, दोनों हथियारों के शौकीन हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने हलफमाने में जो ब्योरा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास एक पिस्टल, एक राइफल और एक रिपीटर है। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भी एक राइफल और एक रिपीटर है। बृजभूषण शरण सिंह का गोंडा में मकान और जमीनें तो हैं ही। इसके अलावा लखनऊ में कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज भी हैं।
कुश्ती में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम लाए बृजभूषण
बृज भूषण सिंह ने ही कुश्ती में अनुबंध व्यवस्था यानी कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम की शुरुआत की...2018 में लागू की गई इस व्यवस्था के तहत खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रेड में रखते हुए एक साल का अनुबंध जिसे इंग्लिश में कॉन्ट्रैक्ट कहा जाता है...वो दिया जाता है। इस व्यवस्था के तहत ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये, ग्रेड सी के पहलवानों को 10 लाख रुपये और ग्रेड डी में 5 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है।
पहले चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज को हराया
बृजभूषण की दबंगई का रंग...गोंडा से अयोध्या तक साफ दिखता है...जब वे टाडा केस के तहत तिहाड़ जेल में बंद थे...तब उनकी पत्नी केतकी देवी ने बीजेपी के टिकट पर गोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा...और उन्होंने कांग्रेस के आनंद सिंह को 80,000 वोटों के बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया था। बीजेपी को बृजभूषण सिंह की ताकत का अंदाजा हो चुका था कि बलरामपुर सीट को अगर वापस पाना है, तो बृजभूषण पर दांव लगाना ही होगा। 1999 में पार्टी ने बलरामपुर लोकसभा पर लगातार दो बार से चुनाव जीतने वाले समाजवाद पार्टी के बाहुबली नेता रिज़वान ज़हीर को करारी शिकस्त दी। 2004 में एक बार फिर बलरामपुर लोकसभा सीट पर उन्होंने विजयी पताका फहराई।
बृजभूषण सिंह की रही बाहुबली की छवि
बृजभूषण सिंह की बाहुबली की छवि भी रही है...साल 1993 यानि करीब 29 साल पहले बल्लीपुर कांड में उनका भी नाम शामिल रहा था।...जिसमें सपा नेता पंडित सिंह को गोली मारी गई थी। हालांकि इस केस से बृजभूषण सिंह हाल ही में बरी हुए हैं।...उन्हें 29 साल बाद गोंडा की MP MLA कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।...गौरतलब है कि कभी पंडित सिंह और बृजभूषण सिंह की दोस्ती के किस्से मशहूर थे...और फिर वो दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।...हालांकि जब कोरोना की वजह से पंडित सिंह की मौत हुई तो बृजभूषण सिंह उन्हें कंधा देने पहुंचे थे।
गोंडा के नाम को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती भिड़ गए थे
साल 2004 में बृजभूषण सिंह बसपा सुप्रीमो मायावती से एक बात को लेकर भिड़ गए थे..दरअसल मायावती ने गोंडा का नाम बदलकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण नगर रखने की घोषणा कर दी थी लेकिन बृजभूषण ने भारी जनसैलाब के बीच उनका विरोध किया। मामला प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तक पहुंचा। तब बृजभूषण सिंह की अपील पर PM अटल ने मायावती को घोषणा वापस लेने के लिए कहा। आख़िरकार गोंडा का नाम नहीं बदला और बृजभूषण का यूपी की राजनीति में कद और भी बढ़ा हो गया।
लेखन, गायन और साहित्य से विशेष लगाव
बृजभूषण शरण सिंह का बाहुबली बनने का सफ़र कई तरह के गंभीर आरोपों और तमाम तरह के विवादित मामलों से होकर गुज़रता है। उन पर IPC की चार गंभीर और 7 कम गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए...हालांकि उन्हें सज़ा किसी भी मामले में नहीं हुई। 1991 से 2019 तक उन्होंने 6 बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। सियासत में दबंग छवि के अलावा भी उनका एक अंदाज है, जिसकी वजह से वो कई बार सुर्ख़ियों में रहे। उन्हें लेखन, गायन और साहित्य से विशेष लगाव है। वो अपने भाषण में अक्सर गीत और कविताएं भी सुनाते हैं।
कई तरह के गंभीर आरोपों से घिरे रहे
बृजभूषण सिंह का...सफर तमाम विवादों से भरा रहा...हालांकि उन पर लगे ज्यादातर गंभीर आरोप...साबित न हो सके..फिर चाहे वो पंडित सिंह पर जानलेवा हमला ही क्यों न हो...विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियां बंटोरने वाले...बृजभूषण सिंह अब नए विवाद में घिर गए हैं। उन पर देश की शान कहे जाने वाले पहलवानों ने संगीन आरोप लगाए हैं ऐसे में देखना ये होगा कि क्या इस विवाद के भंवर से भी बृजभूषण सिंह बाहर निकल पाएंगे या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited