Brij Bhushan Vs Wrestlers: बृजभूषण शरण सिंह जेल जाने से बचे या फंसे, क्या आ गया बड़ा ट्विस्ट?

Brij Bhushan Vs Wrestlers: महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अलग अलग चार्जशीट फाइल हुई है। एक चार्जशीट बृजभूषण को राहत देने वाली है तो दूसरी चार्जशीट बृजभूषण के खिलाफ है। लेकिन जो पहली चार्जशीट है, और जिसको लेकर सबसे बड़ा बवाल था, क्योंकि मामला नाबालिग पहलवान के यौन शोषण का था और इसी से तय होता कि बृजभूषण तुरंत जेल जाएंगे या नहीं। इस मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है।

Brij Bhushan Vs Wrestlers: बृजभूषण बनाम पहलवान के मामले में क्या बड़ा Twist आ गया, बृजभूषण शरण सिंह जेल जाने से बचे या फंसे? ये भी बताऊंगा कि क्या बृजभूषण को सरकार ने बचा लिया, इसका सच क्या निकला? आज सबकी नजर इस बात पर थी कि बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस चार्जशीट फाइल करती है या नहीं। लेकिन जैसा सरकार ने कहा था, वैसा ही किया। 15 जून की डेडलाइन दी थी कि चार्जशीट फाइल हो जाएगी। वो चार्जशीट आज फाइल हो गई। इसमें पहलवानों के मामले में बृजभूषण के खिलाफ जो दो एफआईआर थी, उन दोनों में अलग अलग चार्जशीट फाइल हुई है। इसमें एक चार्जशीट बृजभूषण को राहत देने वाली है तो दूसरी चार्जशीट बृजभूषण के खिलाफ है। लेकिन जो पहली चार्जशीट है, और जिसको लेकर सबसे बड़ा बवाल था, क्योंकि मामला नाबालिग पहलवान के यौन शोषण का था और इसी से तय होता कि बृजभूषण तुरंत जेल जाएंगे या नहीं। लेकिन आज जब चार्जशीट आई तो नाबालिग वाला केस तो बिल्कुल उल्टा हो गया। चार्जशीट में ये कह दिया कि बृजभूषण पर नाबालिग के यौन शोषण से जुड़ा पोक्सो का केस तो बनता ही नहीं और इस केस की धाराएं तो हटाई जानी चाहिए। इसकी वजह क्या है। क्यों बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग महिला पहलवान वाला केस नहीं बनता।

  • पहली वजह - बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान और उसके पिता ने अपने नए बयान में यौन शोषण के आरोप वापस ले लिए।
  • दूसरी वजह - दिल्ली पुलिस को नाबालिग पहलवान के आरोपों से जुड़े Supportive Evidence यानी आरोपों को पुख्ता करने वाले सबूत नहीं मिले हैं।
जब सबूत नहीं मिले, आरोप लगाने वाली नाबालिग ने बयान वापस ले लिया तो फिर बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट में पोक्सो वाली एफआईआर कैंसिल करने और पोक्सो की धाराएं हटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल की है। एक बार दिल्ली पुलिस को सुन लीजिए अगर नाबालिग पहलवान अपना बयान वापस नहीं लेती। अगर उसके आरोपों से जुड़े पुख्ता सबूत पुलिस को मिलते तो ये माना जा सकता था कि बृजभूषण की गिरफ्तारी हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि नाबालिग पहलवान ने ये बयान दे दिया कि उसने तो गुस्से में बृजभूषण पर आरोप लगाए थे।

सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग महिला पहलवान ने बयान वापस लेते हुए दलील दी कि रेसलिंग के लिए उसका सिलेक्शन नहीं हुआ था, उसने बहुत मेहनत की थी, इसलिए वो डिप्रेशन में थी, और गुस्से में यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था। जबकि इससे पहले नाबालिग के पिता ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR में ये बताया था किसाल 2022 में रांची में नेशनल गेम्स हुआ जहां पीड़िता ने गोल्ड मेडल जीता, पीड़िता को बधाई देने और उसके साथ तस्वीर खींचवाने के बहाने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने पीड़िता को अपनी तरफ इतनी मजबूती से खींचा की वो हिल भी नहीं पाई, कंधे पर हाथ लगाया और छाती को छूआ। पीड़िता को गलत तरीके से छूते हुए आरोपी बृजभूषण ने ये भी कहा कि तुम मुझे सपोर्ट करो, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा मेरे साथ कॉन्टैक्ट में रहना।

End Of Feed