बृजभूषण शरण सिंह को सवाल नहीं आते रास, TIMES NOW नवभारत के महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी
Brijbhushan Sharan Singh News: सवाल वैसे तो किसी को रास नहीं आते। लेकिन क्या कोई शख्स सवाल पूछने पर बदसलूकी करेगा। जवाब ना में होगा। लेकिन महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से टाइम्स नाउ नवभारत की महिला रिपोर्टर ने जब सवाल किया तो वो भड़क उठे।
Brijbhushan Sharan Singh News: बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह वैसे तो कहते हैं कि वो हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन हकीकत में सवाल उन्हें चुभते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की महिला रिपोर्टर तेजश्री पुरंदरे उनसे पहलवानों द्वारा लगाए आरोपों पर सवाल कर रही थी जब वो फेडरेशन के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे। पहले तो उन्होंने माइक देखते कहा कि कोई मसाला नहीं मिलने वाला है। हालांकि सवाल के क्रम में जब पुरंदरे ने पूछा कि क्या वो इस्तीफा देंगे तो उन्होंने कहा कि किस बात का इस्तीफा। यही सवाल जब दो से तीन बार और पूछा गया तो भड़कते हुए उन्होंने कहा कि तुम्हारे कहने से इस्तीफा दूंगा। यह कह वो अपनी कार की तरफ बढ़ चले। महिला रिपोर्टर ने कहा कि आप पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हुए हैं। अपनी बातों को रखते हुए रिपोर्टर उनकी कार तक बढ़ी फिर सवाल किया। लेकिन जिस तरह से बृजभूषण सिंह ने अपनी कार का दरवाजा बंद किया उसमें माइक जमीन पर गिर गया हालांकि समय रहते रिपोर्टर ने अपने हाथ को बाहर की तरफ खींच लिया। जिस तरह से उन्होंने दरवाजा बंद किया था उसमें रिपोर्टर को चोट लग सकती थी।
यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह साम्राज्य का 'अभेद्य रहस्य' जानें कहां से मिल रही ऑक्सीजन
आरोप पत्र दायर
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद फेडरेशन प्रमुख के खिलाफ 1000 पेज का आरोप पत्र दायर किया है जिसमें 100 से अधिक लोगों से पूछताछ शामिल है। सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों से पूछताछ की गई उनमें से 15 ने उन सात पहलवानों के पक्ष में गवाही दी जिन्होंने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इनमें पहलवानों के दोस्त और परिवार भी शामिल थे।उन पर यौन उत्पीड़न, पीछा करना, गलत तरीके से कैद करना और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया गया है। एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर उनके खिलाफ दूसरी एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई है, जो POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज की गई थी। उन्हें दो मामलों के तहत तीन और सात साल की जेल का सामना करना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited