अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-'दोनों डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री, कहा- 100 विधायक लाओ CM बन जाओ'

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, अखिलेश यादव रामपुर में रैली को संबोधित कर रहे थे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरूवार को रामपुर में उत्तर प्रदेश की राजनीति को हिलाने वाला बयान दे डाला उन्होंने दावा किया कि यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, उन्होंने कहा, 'हमने तो उनको खुला ऑफर दिया है कि 100 विधायक ले आओ, हम समर्थन देंगे, सीएम तुम बन जाना, हम बाहर से समर्थन देंगे।'

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ये दोनों ही मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन हमने उन्हें प्रस्ताव दिया है कि वे अपने साथ 100 विधायक लेकर आएं और हम उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बना देंगे।

अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में एक डिप्टी सीएम की स्थिति यह है कि वह किसी डॉक्टर का तबादला भी नहीं कर सकते। दूसरे डिप्टी सीएम का तो विभाग ही बदल दिया गया और उनके विभाग के पास कोई बजट ही नहीं है, मैं तो कहता हूं कि आइये, मुख्यमंत्री बनिए, सपा विधायक (SP MLA) साथ में हैं।'

End Of Feed